Sara and Karthik Aryan unfollowed each other! – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 18 Aug 2020 07:32:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सारा और कार्तिक आर्यन ने एक-दूसरे को किया अनफॉलो! http://www.shauryatimes.com/news/81588 Tue, 18 Aug 2020 07:32:04 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=81588 नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और सारा अली खान हाल ही में इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आज कल’ में नजर आए थे। खबर आ रही है कि दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। रूमर्स हैं कि सिर्फ इतना ही नहीं, दोनों ने एक-दूसरे के साथ की पुरानी पोस्ट भी एडिट करनी शुरू कर दी हैं। इंटरनेट में इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है। इंटरनेट पर खबर आने लगी थी कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों ने जब इम्तियाज अली की इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू नहीं की थी, तभी से दोनों के डेटिंग की खबरें सुर्खियों में आ गई थीं। लेकिन फिल्म के रिलीज होने से पहले दोनों अलग हो गए। दोनों अपने-अपने रास्ते पर निकल गए। फैन्स को फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी लगी थी।

काम की बात करें तो सारा अली खान इस समय अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा सारा, वरुण धवन के साथ फिल्म ‘कुली नं 1’ में नजर आएंगी। कोरोना वायरस के कारण इस फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया था। अभी तक इसकी रिलीज डेट कन्फर्म नहीं हुई है। वहीं, कार्तिक आर्यन अपने अगले प्रोजेक्ट ‘भूल-भुलइया 2’ और ‘दोस्ताना 2’ के काम में व्यस्त हैं।

]]>