Sarthak’s brilliant batting in the victory of Avadh Sky – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 24 Dec 2019 10:56:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अवध स्काई की जीत में सार्थक की शानदार बल्लेबाजी http://www.shauryatimes.com/news/70922 Tue, 24 Dec 2019 10:53:31 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=70922 लखनऊ : मैन आफ द मैच सार्थक भारद्वाज की शानदार बल्लेबाजी आठ चौकों की मदद से बनाये गये नाबाद 81 रनों की बदौलत अवध स्काई अकादमी ने विन्टरकप प्रतियोगिता में अवध अकादमी को सात विकेट से पराजित कर पूर्ण अंक प्राप्त किया। उत्तर रेलवे स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते हुये अवध अकादमी ने 35 ओवर में सभी विकेट खोकर 180 रन बनाये। अमित ने 45 तथा नितीश ने 35 रनों का योगदान दिया। रविशंकर ने शानदार गेदबाजी का प्रदर्शन करते हुये 25 रन देकर चार खिलाडिय़ों को पवेलियन की राह दिखायी जबकि नूर आलम ने 25 रन देकर तीन विकेट झटके। जवाब में अवध स्काई अकादमी ने 32.3 ओवर में तीन विकेट पर 182 रन बना लिये। सार्थक ने शानदार बल्लेबाजी कर प्रदर्शन करते हुये नाबाद 81 रनों की पारी खेली जबकि हरिओम ने 42 तथा अनुज ने 17 रन बनाये।

]]>