satosh trophy – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 19 Apr 2019 17:45:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 संतोष ट्रॉफी : गोवा को 2-1 से हराकर पंजाब फाइनल में http://www.shauryatimes.com/news/40254 Fri, 19 Apr 2019 17:45:32 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=40254 लुधियाना : पंजाब ने लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम में शुक्रवार को पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी गोवा को 2-1 से हराकर 15वें हीरो संतोष ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया। इस जीत के साथ ही पंजाब वर्ष 1983-84 में संतोष ट्रॉफी फाइनल में गोवा के हाथों मिली 1-0 की हार का बदला भी ले लिया। पंजाब ने मैच की शुरुआत बड़े ही शानदार तरीके से की। घरेलू टीम के लिए सनी और जसप्रीत सिंह ने विपक्षी टीम पर लगातार आक्रमण किया। हालांकि जसप्रीत ने मैच के 12वें मिनट में गोल कर पंजाब को बढ़त दिला दी। मध्यांतर तक पंजाब ने अपनी 1-0 की बढ़त कायम रखी। आखिरकार मैच खत्म होने से कुछ मिनटों पहले जोआचिम अब्रानस ने गोल कर गोवा को 1-1 की बराबरी दिला। हालांकि गोवा की यह खुशी ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी और आखिरी मिनट में हरजिंदर सिंह ने गोल कर घरेलू टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।

]]>