saurav ghosal – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 11 Nov 2019 17:01:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 विश्व स्क्वैश चैम्पियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे सौरव घोषाल http://www.shauryatimes.com/news/64088 Mon, 11 Nov 2019 17:01:36 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=64088 दोहा : भारत के शीर्ष खिलाड़ी सौरव घोषाल पीएसए विश्व पुरुष स्क्वैश चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। सौरव ने रविवार देर रात खेले गए मुकाबले में फ्रांस के लुकास सेर्मे को 11-8, 11-5, 11-5 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल दौर में प्रवेश किया। प्री क्वार्टर फाइनल में दसवीं वरीयता प्राप्त घोषाल का सामना मिस्र के मोहम्मद एलशोरबागी से होगा। बता दें कि इससे पहले घोषाल ने शुक्रवार को खेले गए पहले दौर के मुकाबले में हमवतन महेश मनगांवकर को एक कड़े संघर्ष में शिकस्त दी थी। सौरव ने मनगांवकर को 11-7, 11-7, 18-16 से शिकस्त देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे दो अन्य भारतीय रामित टंडन और विक्रम मल्होत्रा पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए। रामित को स्पेन के बोर्जा गोलान ने 11-9,11-6,11-3 से शिकस्त दी,जबकि विक्रम को इंग्लैंड के डेक्लिन जेम्स ने 8-11, 1-11, 11-5, 11-3,11-6 से शिकस्त दी।

]]>
पीएसए विश्व स्क्वैश चैम्पियनशिप : क्वार्टरफाइनल में हारकर सौरव घोषाल बाहर http://www.shauryatimes.com/news/34111 Fri, 01 Mar 2019 17:10:32 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=34111
शिकागो : भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी सौरव घोषाल को पीएसए विश्व स्क्वैश चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। क्वार्टरफाइनल मुकाबले में घोषाल को जर्मनी के सिमोन रोसनर ने शिकस्त दी। इस प्रतियोगिता में पहली बार हिस्सा ले रहे तीसरी वरीय रोसनर ने घोषाल को क्वार्टर फाइनल मैच में 50 मिनट तक चले मुकाबले में 11-8, 11-6, 11-7 से शिकस्त दी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सौरव ने पहले दौर में स्विट्जरलैंड के दिमित्री स्टेनमैन को 11-3, 11-5, 11-3 से हराकर अंतिम 32 दौर में जगह बनाई थी। इसके बाद उन्होंने फ्रांस के लुकास सरमे को शिकस्त देकर प्री-क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था।
]]>