saurav verma win neederlands award – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 15 Oct 2018 13:07:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 स्टार प्लेयर सौरभ वर्मा ने जीता नीदरलैंड्स ओपन का खिताब http://www.shauryatimes.com/news/14451 Mon, 15 Oct 2018 13:07:44 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=14451 नई दिल्ली : भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने नीदरलैंड्स ओपन का खिताब जीत लिया है। खिताबी मुकाबले में सौरभ ने मलेशिया के जून वेई चीम को मात दी। सौरभ ने मलेशियाई खिलाड़ी जून को 40 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेमों में 21-19, 21-13 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सौरभ ने शीर्ष वरीयता प्राप्त मार्क कैलिओउ को 21-18, 21-19 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया था। सौरभ को क्वार्टर फाइनल छोड़कर अन्य किसी मुकाबले को जीतने में ज्यादा जोर नहीं आया। क्वार्टर फाइनल में सौरभ ने फ्रांस के थॉमस रॉक्सेल को 21-16, 16-21, 21-17 से हराया था। दूसरी तरफ, डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट ने महिला एकल का खिताब अपने नाम किया। खिताबी मुकाबले में ब्लिचफेल्ट ने चीन की क्वि जुइफेई को 21-16, 21-18 से हराकर खिताब पर कब्जा किया था।

]]>