SBI – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 20 Jul 2021 09:59:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 एनपीए खातों के लिए आया बैड बैंक, एसबीआई समेत 8 सरकारी बैंकों ने खरीदी हिस्सेदारी http://www.shauryatimes.com/news/111607 Tue, 20 Jul 2021 09:59:53 +0000 https://www.shauryatimes.com/?p=111607
एनपीए खातों के लिए आया बैड बैंक, एसबीआई समेत 8 सरकारी बैंकों ने खरीदी हिस्सेदारी

नई दिल्ली। एसबीआई, पीएनबी समेत देश के आठ सरकारी बैंक, नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (NARCL) या ‘बैड बैंक’ में हिस्सेदारी खरीदी है।

किस बैंक की कितनी हिस्सेदारी

कॉर्पोरेट फाइलिंग के मुताबिक केनरा बैंक ने 10 रुपए प्रति स्टॉक के हिसाब से 1.2 करोड़ शेयर खरीदे हैं। वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक ने क्रमश: 90.9 लाख शेयर खरीदे हैं। इसके अलावा, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और बैंक ऑफ इंडिया ने क्रमश: 90 लाख शेयर जबकि बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 50 लाख शेयर खरीदे हैं।

जानकारी के मुताबिक बैड बैंक में ये शुरुआती निवेशक हैं। इसमें निजी क्षेत्र के कर्जदाता भी शामिल होंगे। बैड बैंक के हिस्से के रूप में, एक परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी (एएमसी) भी बनाई जाएगी।

क्या है बैड बैंक

दरअसल, बीते फरवरी महीने में आम बजट के दौरान बैड बैंक का जिक्र हुआ। ये बैंकों से उनका नॉन परफॉर्मिंग एसेट यानी एनपीए अकाउंट अपने कब्जे में ले लेगा। एनपीए वो अकाउंट होते हैं जिसमें बैंक कर्ज की वसूली नहीं कर पाते हैं। हालांकि, अब नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (NARCL) की अगुवाई में इन एनपीए अकाउंट का निपटारा होगा।

]]>
“योनो कैश” एटीएम से पैसे निकाल सकते: एसबीआई http://www.shauryatimes.com/news/46113 Fri, 21 Jun 2019 07:08:21 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=46113 सरकारी बैंक एसबीआई अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने के लिए लगातार कदम उठाता रहता है. कुछ महीनों पहले ही बैंक ने एक खास सर्विस की शुरुआत की है. इस सर्विस के तहत अगर ग्राहक अपना ATM कार्ड किसी वजह से घर पर भूल जाते हैं तो बिना टेंशन कैश निकाल सकते हैं. SBI की ओर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इस सुविधा के बारे में विस्‍तार से समझाया गया है.

]]>