security personnel killed three terrorists – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 31 Jan 2020 08:44:12 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 जम्मू सीआरपीएफ पोस्ट पर हमला, सुरक्षाकर्मियों ने तीन आतंकियों को मार गिराया http://www.shauryatimes.com/news/76605 Fri, 31 Jan 2020 08:44:12 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=76605 जम्मू : जम्मू के बाहरी इलाके में नगरोटा के बान इलाके में टोल प्लाजा पर आतंकियों ने शुक्रवार तड़के पांच बजे सीआरपीएफ पोस्ट पर हमला किया। इसके बाद सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ में जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में एक जवान के भी घायल होने की सूचना है। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार तड़के जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बान टोल प्लाजा पर एक पुलिस दल पर एक ट्रक में यात्रा कर रहे तीन-चार आतंकवादियों के समूह ने गोलीबारी की। इसके तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों ने तीन आतंकियों को मार गिराया।

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा है कि अन्य आतंकी भागने में सफल रहे। आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। ये आतंकी श्रीनगर जा रहे थे। आशंका है कि उन्होंने कठुआ (हीरानगर सीमा) से घुसपैठ की। उधर, मुठभेड़ के बाद राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। इस बीच उधमपुर के जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि एहतियात के तौर पर, उधमपुर शहर,टिकरी, मंड , राष्ट्रीय राजमार्ग क्षेत्र, चेनानी क्षेत्र के सभी स्कूल शुक्रवार को बंद रहेंगे।

]]>