Security tightened on PM Modi’s arrival in Lucknow – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 25 Dec 2019 08:13:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पीएम मोदी के लखनऊ आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी http://www.shauryatimes.com/news/71034 Wed, 25 Dec 2019 08:13:28 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=71034 लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बुधवार को राजधानी आगमन को लेकर प्रशासनिक मशीनरी अलर्ट पर है। डीएम और एसपी ने सुबह पीएम के मार्ग की सुरक्षा का जायजा लिया। शहर में उपद्रव के बाद प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। हजरतगंज इलाके में रूफ टॉप पर कमांडो तैनात किए गए हैं। यह कमांडो छतों से निगरानी करेंगे। पुराने लखनऊ में भी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। प्रधानमंत्री और कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर में एसपी 18, एएसपी 19, सीओ 32, प्रभारी निरीक्षक 42, उप-निरीक्षक300, महिला उपनिरीक्षक छह, हेड कांस्टेबल 270, आरक्षी1450, महिला आरक्षी 200, पीएसी आठ कंपनी, आरएएफ दो कंपनी की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस ने हजरतगंज की तरफ आने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग की है। यह सुनिश्चित किया गया है कि कार्यक्रम के दौरान कोई संगठन अथवा किसी पार्टी के कार्यकर्ता हजरतगंज की तरफ न आ सकें। सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

प्रधानमंत्री मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर लोकभवन में लगाई गई उनकी 25 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे। वे दोपहर करीब ढाई बजे राजधानी एयरपोर्ट पहुंचेगे। वहां से लोकभवन के लिए चॉपर से लॉमार्ट कॉलेज पर बने हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद वह सड़क मार्ग से लोक भवन जाएंगे। इस दौरान मोदी अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय का भी शिलान्यास करेंगे। दोनों ही कार्यक्रम लोक भवन में होंगे। लोक भवन से ही प्रधानमंत्री एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। करीब पांच बजे प्रधानमंत्री दिल्ली प्रस्थान करेंगे। प्रतिमा को योगी आदित्यनाथ सरकार ने जयपुर में बनवाया है। अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती विश्वभूषण मिश्र के मुताबिक, पीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट है। छह अपर जिलाधिकारियों को तैनात किया गया है। इनमें चार एडीएम कार्यक्रम स्थल पर ही रहेंगे। इसके अलावा आठ एसडीएम और तीन तहसीलदार, एक नायब व तीन विभागीय अधिकारियों को लगाया गया है।

]]>