Sensex falls heavily – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 06 Mar 2020 17:51:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कोरोना के कहर से बाजार में मचा हाहाकार, सेंसेक्स में बड़ी गिरावट http://www.shauryatimes.com/news/78540 Fri, 06 Mar 2020 17:51:16 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=78540
मुम्बई ‘ कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार के लिए ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ। कोरोना वायरस और यस बैंक संकट से बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 900 अंक और निफ्टी 275 अंक गिरकर बंद हुआ। कोरोना वायरस तेजी से चीन के बाहर वैश्विक दुनिया में फैल रहा है। भारत में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने से बाजार में गिरावट आई। देश में कोरोना वायरस ग्रस्त मरीजों की संख्या 31 हो चुकी है। इसका बड़ा असर कारोबार पर पड़ रहा है, जिसे लेकर भारत सहित वैश्विक बाजार चिंतित हैं। दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज बजाज ऑटो, गेल, मारुति और एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। यस बैंक, टाटा मोटर्स, जी लिमिटेड, एसबीआई, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, इंफ्राटेल, वेदांता लिमिटेड, कोल इंडिया और ओएनजीसी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। संकट में फंसे यस बैंक पर मौद्रिक सीमा लगाने के बाद इसके शेयर भारी गिरावट पर खुला। आज यस बैंक का शेयर 33.15 के स्तर पर खुला और 20.20 अंक यानि 56.11 प्रतिशत की गिरावट के बाद 16.15 के स्तर पर बंद हुआ।

इसके साथ ही सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक और अन्य वित्तीय संस्थानों को पूंजी के संकट से जूझ रहे यस बैंक को खरीदने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए मंजूरी दे दी है। इस एलान के बाद आज एसबीआई के शेयर में भी गिरावट देखी गयी। आज यह 268 के स्तर पर खुला और 18.70 अंक यानी 6.24 प्रतिशत की गिरावट के बाद यह 270.50 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार के बंद होने पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 31 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 893.99 अंक यानी 2.32 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 37,576.62 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक निफ्टी 279.55 अंक यानी 2.48 प्रतिशत गिरकर 10,989.45 अंक पर बंद हुआ

]]>