sex racket in muradabad – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 18 Jan 2019 19:50:08 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Moradabad : हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 6 यु​वतियों समेत 8 गिरफ्तार http://www.shauryatimes.com/news/28377 Fri, 18 Jan 2019 19:45:21 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=28377 मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था धंधा, युवतियों को अंतरंग देख पुलिस भी शर्माई

मुरादाबाद : दिल्ली, मुंबई की तर्ज पर शहर की पॉश कालोनी रामगंगा विहार में मसाज पार्लर (स्पा) की आड़ में सेक्स रैकेट चलता मिला है। पुलिस ने यहां छापा मारकर छह युवतियों, संचालक और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। मौके से आपत्तिजनक दवाइयां और अन्य सामान भी बरामद किए हैं। पकड़ी गईं युवतियां नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली की रहने वाली हैं। पुलिस अधीक्षक नगर अंकित मित्तल ने बताया कि रामगंगा विहार स्थित एक मकान में मसाज पार्लर चलने की सूचना पर सीओ राजेश कुमार ने सिविल लाइंस इंस्पेक्टर और महिला थाना प्रभारी की टीम के साथ ब्लासॉम स्पा पार्लर में छापा मारा। वहां पुलिस को देखते ही युवतियों और ग्राहकों में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने घेराबंदी कर छह युवतियां समेत आठ लोगों को दबोच लिया है। कई ग्राहक पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए।

पकड़े गए आरोपी संचालक ने अपना नाम राकेश चौधरी और उसके साथी ने अपना नाम महेश शर्मा बताया है। दोनों हापुड़ जनपद के बाबूगढ़ थानाक्षेत्र के हौजदारपुर गांव निवासी हैं। पकड़े गए इन आरोपियों की निशानेदही पर फॉरच्यूनर कार बरामद की गई है। पकड़ी गई युवतियों ने बताया कि वह अपने घरों से निजी कंपनियों में नौकरी करने की बात कहकर आयी हैं। इनको देह व्यापार अधिनियम में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है।

दरअसल, कांठ रोड स्थित रामगंगा विहार में छह माह से स्पा मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट की पुलिस को भनक तक नहीं लग पाई। पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद पुलिस के पास पहुंचा, तब जाकर यह खुलासा हुआ। महिला ने पुलिस के सामने अपने पति पर आरोप लगाया कि वह मसाज पार्लर में जाते हैं। महिला को पति की जेब से कुछ ऐसी चीजें मिली थीं, जिससे महिला का शक और गहरा गया। पुलिस अफसरों ने महिला की शिकायत को गंभीरता लिया और पुलिस टीम बनाकर छापा मार दिया। आरोपियों ने बताया कि यहां युवा से लेकर उम्र दराज तक आते हैं। आरोपियों ने बताया कि वह दो हजार रुपये से दस हजार रुपये तक प्रति ग्राहक वसूलते थे।

]]>