Shaheen Bagh is an excuse – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 02 Feb 2020 18:09:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 शाहीन बाग तो एक बहाना, असली विरोध तो सीएए और राम मंदिर का है : योगी http://www.shauryatimes.com/news/76849 Sun, 02 Feb 2020 18:09:01 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=76849 कहा, शाहीन बाग में धरना प्रायोजित कर अराजकता को बढ़ावा दे रहे केजरीवाल

योगी बोले – दिल्ली में राष्ट्रवाद की अलख जगाने वाली भाजपा की सरकार चाहिए या शाहीन बाग में बिरयानी खिलाने वाली सरकार, निर्णय खुद करें। योगी ने कहा – अरविंद केजरीवाल को प्रदर्शनकारियों को बिरयानी खिलाने से ही फुर्सत नहीं है, वे दिल्ली का विकास क्या करेंगे। केंद्र सरकार की योजनाओं को केजरीवाल ने दिल्ली में लागू ही नहीं किया, जिससे सुविधाओं से लोग वंचित रह गए। कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त होती है, तो पीड़ा पाकिस्तान, राहुल गांधी और केजरीवाल को होती है। केजरीवाल सरकार दिल्ली में पाठशाला तो नहीं दे सकी, लेकिन हर मोहल्ले में मधुशाला जरूर खुलवा दिया।

बदरपुर, तुगलकाबाद (नई दिल्ली) : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के बदरपुर और तुगलकाबाद में चुनावी जनसभा में कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को शाहीनबाग में धरना प्रायोजित करवाने और प्रदर्शनकारियों को बिरयानी खिलाने से ही फुर्सत नहीं है, वे दिल्ली का विकास क्या करेंगे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों के लिए सैकड़ों योजनाएं चल रही हैं, लेकिन केजरीवाल ने दिल्ली में इन योजनाओं को लागू ही नहीं किया। केजरीवाल शाहीन बाग में धरना प्रायोजित करवा कर अव्यव्यस्था और अराजकता को बढ़ावा देने की कुत्सित चेष्टा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में राष्ट्रवाद की अलख जगाने के लिए भाजपा की सरकार चाहिए, या दिल्ली में शाहीन बाग में बिरयानी खिलाने वाली सरकार, इसका निर्णय आपको करना है।

योगी ने कहा कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त होती है, तो पीड़ा पाकिस्तान और केजरीवाल को होती है। देश में अनुच्छेद 370 का विरोध राहुल गांधी और केजरीवाल ने किया। उन्होंने कहा कि जब देश के संविधान में अनुच्छेद 370 जोड़ा गया था, तब बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने कहा था कि यह देश के लिए अलगाववाद का कारण बनेगी। इसका उस वक्त भी विरोध हुआ था। 70 साल से किसी सरकार ने भी अनुच्छेद 370 को नहीं हटाया। उसे नरेंद्र मोदी ने हटा दिया, लेकिन दिल्ली में बैठे केजरीवाल इसका विरोध करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के हित में जब कोई निर्णय लेते हैं तो कांग्रेस और केजरीवाल को पीड़ा होती है। शाहीन बाग का धरना एक बहाना है, इन्हें कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनने का दुख है। ये परेशान हैं, क्योंकि तीन तलाक की कुप्रथा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैन लगा दिया है।

योगी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव चल रहा है। पूरा देश दिल्ली के मतदाताओं की तरफ देख रहा है। दिल्ली के मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव में सातों सीट भाजपा को दी थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आप लोगों ने भाजपा के प्रत्याशियों को विजयी बनाया। अब विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों को वोट दें। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच साल में केजरीवाल सरकार दिल्ली में पाठशाला तो नहीं दे सकी, लेकिन हर मोहल्ले में मधुशाला जरूर खुलवा दिया। दिल्ली के घरों में शुद्ध पेयजल तो नहीं दे सकी, लेकिन यमुना के पानी को जहरीला बना कर केजरीवाल ने अपनी ही तरह दिल्ली वालों को खांसने पर मजबूर कर दिया है। योगी ने कहा कि दिल्ली के जामिया इलाके में आगजनी हो रही है। इस तरह से उत्तर प्रदेश में भी सीएए के विरोध की आड़ में सरकारी संपत्तियों को नुकसान किया गया, आगजनी की गई। लेकिन हमने पहले ही कहा था कि सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाओगे तो इसकी भरपाई भी करनी पड़ेगी। हमने उनसे भरपाई भी करवाया।

योगी ने कहा कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा राष्ट्रवाद का अलख जगाने के लिए चुनावी समर में है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस और केजरीवाल अपने विघटनकारी और विनाशक योजनाओं के साथ इस चुनावी समर में आए हैं। योगी ने कहा कि देश की आस्था का अगर कोई सम्मान करता है, तो वह भाजपा है। आप लोगों ने देखा होगा कि दिल्ली से उत्तर प्रदेश में बहुत से लोग कांवड़ यात्रा में जाते है। कांवड़ यात्रा में 2017 से पहले पुलिस के डंडे पड़ते थे। डीजे और शंख नहीं बजाने दिया जाता था। लेकिन जब भाजपा की सरकार उत्तर प्रदेश में आई तो कांवड़ यात्रा में घंटा-घड़ियाल बजाने और पुष्पवर्षा की व्यवस्था की गई। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा ने जहां एक तरफ आस्था का सम्मान किया, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की 1731 कालोनियों को नियमित कर लोगों की जिंदगी खुशहाल बनाया। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनाएं, दिल्ली के लटकते हुए तार अंडरग्राउंड हो जाएंगे, सड़कें चौड़ी हो जाएंगी। यमुना का जहरीला पानी नहीं, बल्कि गंग नगर का मीठा पानी पीने को मिलेगा। दिल्ली में यमुना का पानी भी शुद्ध होगा।

]]>