shella jee – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 12 Jan 2019 18:00:12 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 शीला दीक्षित का सम्मान करेंगे दिल्ली देहात के किसान http://www.shauryatimes.com/news/27396 Sat, 12 Jan 2019 18:00:12 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=27396 20 जनवरी को गांव निजामपुर में होगा सम्मान समारोह

नई दिल्ली : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की नवनियुक्त अध्यक्ष व दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को दिल्ली देहात के किसान आगामी 20 जनवरी का सम्मानित करेंगे। श्रीमती दीक्षित के सम्मान में दिल्ली सीमा के आखिरी निजामपुर गाँव में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य तथा किसान नेता डॉ नरेश कुमार ने यह जानकारी दी। किसान नेता कुमार ने शनिवार को श्रीमती दीक्षित से उनके निवास पर जाकर मुलाकात की और प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर अपनी हार्दिक बधाई दी।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि श्रीमती दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेस लोकसभा और विधानभा के आगामी चुनाव में जोरदार प्रदर्शन करेगी और दिल्ली में दोबारा सरकार बनाएगी।कुमार ने बताया कि उन्होंने दिल्ली देहात के किसानों की ओर से सम्मान समारोह में शामिल होने का आग्रह किया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। किसान नेता ने कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी देश भर के किसानों का हमदर्द बनकर उनके आंसू पोंछने का काम कर रहे हैं, उसी प्रकार दिल्ली में शीला दीक्षित की अगुवाई में कांग्रेस यहाँ के किसानों की समस्याओं का समाधान करेगी।

]]>