shivani chess academy – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 23 Oct 2018 13:42:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 शिवानी शतरंज अकादमी में आयोजित शतरंज कोचिंग कैंप का समापन http://www.shauryatimes.com/news/15459 Tue, 23 Oct 2018 13:23:39 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=15459 लखनऊ। शिवानी शतरंज अकादमी (शिवानी पब्लिक स्कूल, मानसरोवर योजना, शहीद पथ) में आयोजित शतरंज कोचिंग कैंप का मंगलवार को समापन हो गया। इस तीन दिवसीय शिविर में दिग्गज शतरंज कोच ग्रैंड मास्टर जीबी जोशी ने शतरंज की नयी पौध को निखारने के लिए टिप्स दिए। कोच जीबी जोशी ने शतरंज के उभरते खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने खिलाड़ियों को बताया कि कैसे अपने से मजबूत खिलाड़ी का मुकाबला करना चाहिए।
इस अवसर पर शिवानी पब्लिक स्कूल के सीईओ सुधीर दुबे (अध्यक्ष, लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन) ने कहा कि शतरंज खेलने वाले खिलाड़ी की मानसिक क्षमता काफी प्रखर होती है तथा वह किसी भी चुनौती से नहीं घबराता है। उन्होंने कहा कि आगे ऐसे कैंप समय-समय पर अकादमी में आयोजित किए जाएंगे। समापन के दौरान जीबी जोशी के अलावा शिवानी पब्लिक स्कूल की इंचार्ज पुनीता मिश्रा भी थी।
]]>