Shivpal again indicated signs of coordination with SP amid claims of forming government – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 15 Mar 2021 12:07:11 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सरकार बनाने के दावे के बीच शिवपाल ने फिर दिए सपा से तालमेल के संकेत http://www.shauryatimes.com/news/105649 Mon, 15 Mar 2021 12:07:11 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=105649 एटा : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश में 2022 में अपनी पार्टी की सरकार बनाने के दावे के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) से तालमेल के संकेत देते हुए कहा कि हम सभी छोटे,बड़े दलों से गठबंधन जरूर करेंगे। श्री यादव आज यहां संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। समाजवादी पार्टी (सपा) से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने तो कहा है अब वो(अखिलेश) बात करें। उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल में ममता की जीत होगी, भाजपा उसे नहीं हरा पाएगी। हम बंगाल में नहीं लड़ा रहे हैं लेकिन हमारा ममता को पूरा समर्थन है। उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून किसान विरोधी हैं।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार रेल, एलआईसी,एयरपोर्ट फायदे के थे ये पूंजी पतियों को देते चले जा रहे हैं इसी तरह जब कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग होगी पूरी खेती पूंजीपतियों के हाथों में चली जायेगी। उन्होंने कहा कि एमएसपी का कहीं कोई जिक्र नहीं है। उच्च न्यायालय में अपील कर नहीं सकते। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर अधिकारी काम करता है और सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही है। शिवपाल यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार ने कोरोना के समय में शुरू में ही लोगों को बगैर समय दिए लॉकडाउन के निर्णय को गलत बताते हुए कहा कि अचानक बस, रेल,फैक्टरियां बंद कर दी गयी,तब पूरे देश मे 400 कोरोना के मरीज थे और जब लाखों हो गए तब लॉकडाउन खुल गया। लोगों को समय देना चाहिए था,इतनी जल्दी लॉक डाउन नहीं लगाना चाहिए था।

उन्होंने कहा कि किसी मजदूर व किसान को कोरोना नहीं हुआ,हुआ हो तो सरकार बताए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकारी कार्यालयों में भ्रस्टाचार चरम पर है। नोट बंदी,जीएसटी के गलत निर्णय लिए गए। अच्छे दिन, राम राज लाने के वादे थे वो पूरे नहीं हुए। श्री यादव ने कहा कि 2022 में प्रदेश में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सरकार बनाएगी। हम छोटे, बड़े,राष्ट्रीय दलों से गठबंधन जरूर करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था बहुत खराब है रोज हत्याएं, लूट, डकैतियां हो रहीं है और थानों में जाओ तो बिना रिश्वत के कुछ हो नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि हमने नौकरियां दी है और प्रदेश के मुख्यमंत्री से पूछा कि इन्होंने कितनी नौकरियां दी,वादा तो बहुत करते हैं।

]]>