shivraj – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 02 Aug 2019 18:04:11 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 जिन राज्यों में भाजपा सरकार नहीं, वहां भी बनाने में जुटी पार्टी : शिवराज http://www.shauryatimes.com/news/51101 Fri, 02 Aug 2019 18:04:11 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=51101 गुवाहाटी : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है, वहां भी सरकार बनाने की कोशिशें की जा रही हैं। ये बातें चौहान ने राजधानी गुवाहाटी के हेंगराबारी स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। दो दिवसीय यात्रा पर गुवाहाटी पहुंचे शिवराज सुबह कामाख्या दर्शन करने के बाद बाद से पार्टी द्वारा आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास भी मौजूद थे। सर्वप्रथम उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए असम समेत पूरे पूर्वोत्तर की जनता को धन्यवाद् दिया। उन्होंने तीन तलाक बिल पास हो जाने को लेकर स्थानीय लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि तीन तलाक को समाप्त करके मुस्लिम महिलाओं के साथ न्याय किया गया है।

पूर्वोत्तर के उग्रवाद की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार उग्रवाद का पूरी तरह से उन्मूलन करने के प्रति प्रतिबद्ध है। सम्मेलन के दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हमेशा ही पिंजरे में बंद रहे। उन्होंने असम के लिए कुछ भी नहीं किया। कांग्रेस सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करके असम को गर्त में पहुंचाने की कोशिश करती रही। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी समेत कांग्रेस के सभी नेता दृश्य पटल से गायब हो चुके हैं। पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के प्रति भाजपा के संकल्पबद्ध होने की बात दोहराते हुए शिवराज ने कहा कि सरकार पूर्वोत्तर में राजमार्ग, पुल से लेकर यातायात की तमाम व्यवस्था बहाल करके पूर्वोत्तर को गतिशील बनाते हुए विकसित बनाने की चेष्टा में लगी हुई है। पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति, शिक्षा से लेकर हर तरह की सुविधा बहाल करने के लिए दिन-रात चेष्टा की जा रही है।

]]>