shoot dead – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 14 Oct 2019 10:40:34 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मुफ्त में बिरयानी नहीं दी तो मार दी गोली, मौत http://www.shauryatimes.com/news/60647 Mon, 14 Oct 2019 10:39:36 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=60647 सीतापुर : शहर के व्यस्त चौराहा नेपाल पुर में बिरयानी मुफ्त में खिलाने से मना करने पर दबंगों ने दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी वारदात के बाद बाइक सवार तीनों अभियुक्त मौके से फरार हो गए शहर कोतवाल का कहना है की गोली चलाने वाले एक की पहचान हो चुकी है आरोपी इलाके का ही रहने वाला है कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला नेपाला पुर निवासी दिवाकर पुत्र महेश चौराहे पर बिरयानी स्टार लगाता रहा है रविवार शाम वह अपनी दुकान खोलकर बिरयानी बेच रहा था।

इसी दौरान बाइक सवार तीन अभियुक्त आ गए मुफ्त में बिरयानी खिलाने पर जब दुकानदार ने मना कर दिया तो विवाद शुरू हो गया दबंगों ने मारपीट शुरू कर दी। दबंगों में से एक ने अवैध असले से दिवाकर के सिर पर फायर कर दिया गोली लगते ही दुकानदार सड़क पर गिर गया। तीनों दबंगों ने हवाई फायरिंग भी की और बाइक पर सवार होकर मौके से भाग निकले अफरातफरी के बीच घायल को जिला अस्पताल लाया गया यहां डॉक्टरों ने दिवाकर को मृत घोषित कर दिया शहर कोतवाल का कहना है कि गोली चलाने वालों में से एक अभियुक्त नेपाला पुर इलाके का भानु सिंह है उसका दिवाकर से मुफ्त में बिरयानी खिलाने को लेकर विवाद हुआ था कुछ लोग पुरानी रंजिश भी कह रहे हैं आरोपी दिवाकर सिंह हाल ही में जेल से छूटा है।

]]>
Delhi : खेत में बुलाकर युवक को गोलियों से छलनी किया http://www.shauryatimes.com/news/31428 Sat, 09 Feb 2019 19:02:13 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=31428 नई दिल्ली : बाहरी उत्तरी जिले के बवाना के पूठ खुर्द इलाके में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने युवक को खेत में मिलने के बहाने बुलाया और फिर गोलियों से भून दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार बदमाश बिना नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो गाड़ी में वारदात को अंजाम देने आए थे। चार दिन पहले इसी परिवार के एक सदस्य की शाहबाद डेयरी इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस पूरे मामले आपसी रंजिश बता रही है। परिजनों ने हत्या के विरोध में महर्षि वाल्मीकि अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने सड़क पर शव रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। परिजनों का कहना है कि उनके बेटे का किसी के साथ झगड़ा नहीं था।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान मोनू(22 ) के रूप में हुई। मोनू परिवार में एक लौता बेटा था। मोनू के पिता इलाके के प्रधान है। मोनू को शनिवार दोपहर खेत में मिलने के बहाने बुलाया गया। खेत में पहुंचने के बाद उस पर बिना नंबर प्लेट की गाड़ी, जिस पर जाट लिखा हुआ था, में सवार बदमाशों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग घटनास्थल पर पहुंचे। तब तक बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो चुके थे।

]]>