shrilanka president election – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 16 Nov 2019 10:26:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 President Election : श्रीलंका में मतदाताओं पर हमला, बस रोककर की गई गोलीबारी http://www.shauryatimes.com/news/64970 Sat, 16 Nov 2019 10:17:27 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=64970 कोलंबो : सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंधों के बीच श्रीलंका में शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच सुबह हथियारबंद कुछ अज्ञात हमलावरों ने मुस्लिम मतदाताओं से भरी बसों पर गोलीबारी कर दी। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस का कहना है कि बंदूकधारियों ने घात लगाकर हमला किया। बसों के बेड़े को रोकने के लिए सड़क पर टायर जलाकर फेंक दिए। बसों के गुजरते ही गोलीबारी शुरू कर दी। श्रीलंका में ईस्टर हमले के बाद पहला चुनाव होने के कारण सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया गया है। मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। देश में 60 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसे श्रीलंका का सबसे महंगा चुनाव माना जा रहा है। मतदान में 300 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। निवर्तमान राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।

]]>