Sibal raised questions on police brutality in Jamia – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 17 Feb 2020 07:39:51 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 जामिया में पुलिस की बर्बरता पर सिब्बल ने उठाए सवाल http://www.shauryatimes.com/news/77747 Mon, 17 Feb 2020 07:39:51 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=77747 नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों के प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की घटना से जुड़े कुछ वीडियो वायरल हुए हैं। इसमें पुलिसकर्मियों को जामिया की लाइब्रेरी में घुसकर छात्रों को पीटते दिखाया गया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद विवाद शुरू हो गया है। इस बीच कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भी ट्विटर पर कविता पोस्ट कर दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं। सिब्बल ने जामिया मामले पर लिखी अपनी कविता के जरिए दिल्ली पुलिस और लोकतंत्र की स्थिति पर प्रश्नचिह्न लगाए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लिखा है, ‘जामिया में बर्बरता.. पुलिस सच छुपाए.. संवाद रोका जाए.. सरकारी डाटा झूठ हो, तब लोकतंत्र कमजोर होने लगता है।‘ उल्लेखनीय है कि दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में पिछले साल प्रदर्शन के दौरान 15 दिसम्बर को बवाल हुआ था। इस दौरान के कुछ वीडियो अब सामने आए हैं, जिसके बाद एक बार फिर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।

]]>