simona win wimbladon trophy – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 14 Jul 2019 16:41:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सिमोना हालेप ने जीता विंबलडन का खिताब http://www.shauryatimes.com/news/48765 Sun, 14 Jul 2019 16:41:25 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=48765 फाइनल में सात बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स को हराया

लंदन : रोमानिया की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन का खिताब जीत लिया है। हालेप ने शनिवार देर रात खेले गए महिला एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में सात बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स को सीधे सेटों में शिकस्त दी। हालेप ने 56 मिनट तक चले मुकाबले में सेरेना को 6-2 6-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। यह हालेप का दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2018 रोलां गैरां ट्रॉफी अपने नाम की थी। वहीं दूसरी तरफ इस हार के साथ ही सैंतीस साल सेरेना का अपना 24वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का सपना टूट गया।

इसके अलावा सेरेना एक और रिकॉर्ड बनाने से चूक गईं। अगर वह खिताब जीत जातीं तो 39 वर्ष में चैंपियन बनने वालीं वह पहली मां होतीं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की इवोने गुलागोंग ऐसी पहली खिलाड़ी थीं जिन्होंने मां बनने के बाद 1980 में विंबलडन जीता था। वैसे तीन खिलाड़ी और ऐसी हैं जो मां बनने के बाद चैंपियन बनीं जिसमें इवोने के अलावा किम क्लिस्टर्स (2011, ऑस्ट्रेलियाई ओपन) और मारग्रेट कोर्ट (1973 ऑस्ट्रेलियाई ओपन) शामिल हैं।

]]>