sindhu win bwf world tour finals – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 16 Dec 2018 09:43:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सिंधु ने रचा इतिहास, बनीं BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स जीतने वाली पहली भारतीय शटलर http://www.shauryatimes.com/news/22894 Sun, 16 Dec 2018 09:43:52 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=22894 नई दिल्ली : भारतीय दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी व रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स का खिताब जीत लिया है। इसके साथ वह यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। सिंधु ने खिताबी मुकाबले में जापान की नोज़ोमी ओकुहारा को शिकस्त दी। यह उनके करियर का 14वां और सत्र का पहला खिताब है। सिंधु ने एक घंटे और दो मिनट तक चले मैच में ओकुहारा को 21-19 21-17 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही सिंधु ने ओकुहारा से वर्ष 2017 के विश्व चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में मिली हार का बदला भी ले लिया है। इसके अलावा सिंधु ने ओकुहारा के खिलाफ 13 मैचों में छठीं जीत दर्ज की।

]]>