six injured including four children – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 12 Nov 2020 06:22:51 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 गैस सिलेंडर में आग से जाेरदार धमाका, चार बच्चों सहित छह घायल http://www.shauryatimes.com/news/90286 Thu, 12 Nov 2020 06:22:51 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=90286 रुड़की। भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिसौना गांव के एक घर में आज सुबह खाना बनाते समय अचानक गैस के सिलेंडर में आग लगने से एक बड़ा धमाका हो गया जिसमें परिवार के चारा बच्चों सहित पति पत्नी बुरी तरह से झुलस गए। इनको 108 एम्बुलेंस के जरिये सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सिसौना गांव में आज सुबह एक परिवार अपने घर में खाना बना रहा था तभी अचानक से गैस के सिलेंडर में आग लग गई। आग लगते ही परिवार के सभी सदस्यों ने घर से बाहर भागने की कोशिश की लेकिन दरवाजा नहीं खुल पाया और कुछ ही देर में गैस का सिलेंडर फट गया जिससे एक बड़ा धमाका हो गया। इसमें घर की छत भी उड़ गई आग और धमाके की चपेट में आकर परिवार के चार बच्चों सहित पति-पत्नी भी घायल हो गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की वहां पर भीड़ जमा हो गई। इसके बाद एक पड़ोसी ने 108 एम्बुलेंस को फोन कर दिया। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुँच गई और सभी घायलों को लेकर सिविल अस्पताल आ गई जहाँ से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

 

]]>