skand chapmpion – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 24 Nov 2019 16:22:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 स्कन्द बने द्वितीय प्रिसीजन रैपिड चैस के चैम्पियन http://www.shauryatimes.com/news/66381 Sun, 24 Nov 2019 16:22:43 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=66381 लखनऊ : द्वितीय प्रिसीजन रैपिड चैस टूर्नामेंट के पांचवे तथा अन्तिम चक्र में शिवम पाण्डेय को रुख एंडिंग में शिकस्त देते हुए स्कन्द त्रिपाठी ने 4.5 अंकों सहित खिताब पर कब्जा जमा लिया। एक्सीलिया स्कूल के मेघांष सक्सेना को हराकर स्टडी हॉल स्कूल के पृथ्वी सिंह 4 अंकों सहित द्वितीय स्थान पर रहे। यद्यपि अर्जुन सिंह ने भी सनी कुमार सोनी को हरा कर 4 अंक अर्जित किये परंतु टाई ब्रेक के चलते उन्हें तीसरे स्थान से संतोष करना पडा। 3.5-3.5 अंक लेकर पवन बाथम तथा मेधांष सक्सेना क्रमषः चौथे तथा पांचवे स्थान पर रहे।

अंडर 12 आयु वर्ग में सीएमएस महानगर के आर्यन पाण्डेय 3.5 अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहे। जबकि सेंट फ्रांसिस कालेज के अक्षिन श्रीवास्तव तथा लार्माट कालेज के अर्थव रस्तोगी को क्रमश: दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। अंडर 16 आयु वर्ग में सीएमएस महानगर के अनुभव सिंह, शिवानी पब्लिक स्कूल के अक्षत भटनागर तथा आकाश त्रिपाठी क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय रहे। बेस्ट गर्ल का खिताब लामार्ट गर्ल्स कालेज की सिमरन साधवानी को मिला।

 

]]>