Smriti_Mandhana – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 18 Feb 2019 18:04:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ICC एकदिवसीय रैंकिंग में स्मृति मंधाना शीर्ष पर बरकरार http://www.shauryatimes.com/news/32815 Mon, 18 Feb 2019 18:04:14 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=32815 दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) द्वारा सोमवार को जारी महिला एकदिवसीय रैंकिंग में भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना शीर्ष पर बरकरार हैं। मंधाना के 774 रेटिंग अंक हैं। वहीं दूसरे नम्बर पर ऑस्ट्रेलिया के एलिसे पेरी(719 अंक) और तीसरे नम्बर पर मेग लैनिंग(715 अंक) हैं। जबकि न्यूजीलैंड की एमी सैटरवेट 714 अंकों के साथ चौथे और मिताली राज 709 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।शीर्ष 20 रैंकिंग में दो और भारतीय बल्लेबाज हैं, जिसमें दीप्ति शर्मा एक स्थान के सुधार के साथ 17वें और टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर 19वें स्थान पर हैं।

वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर दो स्थानों के सुधार के साथ आठवें पायदान पर हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में अनुभवी झूलन गोस्वामी सर्वश्रेष्ठ भारतीय हैं। वह तीसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट पहले और पाकिस्तान की सना मीर दूसरे पायदान पर हैं। शीर्ष 10 गेंदबाजों में दीप्ति शर्मा और पूनम यादव भी हैं। दीप्ति की रैंकिंग आठवीं है, जबकि पूनम नौवें स्थान पर हैं। दीप्ति हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं।

]]>