snooker final – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 04 Mar 2019 18:35:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अशर अबरार का कलर्स स्नूकर पॉर्लर चैंपियनशिप का खिताब http://www.shauryatimes.com/news/34534 Mon, 04 Mar 2019 18:35:27 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=34534 लखनऊ : यूपी के तीसरे वरीय खिलाड़ी अशर अबरार ने फाइनल में राहुल सिंह को सात फ्रेम के मुकाबलों में 4-1 से हराकर कलर्स पूल स्नूकर पॉर्लर चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। चौक स्थित नक्खास के कदीर मार्केट में कुल 24 हजार रुपये की राशि वाले इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले के बेस्ट ऑफ सेवन में राहुल सिंह ने पहला फ्रेम 56-45 अंक से जीता। हालांकि दूसरे फ्रेम में अशर अबरार ने 56-30 अंक से जीत दर्ज करते हुए बराबरी हासिल की। इसके बाद उन्होंने तीसरा फ्रेम 30-15 से और चौथा फ्रेम 65-40 अंक से जीता। वहीं पांचवें फ्रेम में अशर ने मजबूत खेल दिखाते हुए अपनी शानदार पॉटिंग के जरिये 70-20 से जीत हासिल करते हुए खिताब जीत लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि सै.शारिक हुसैन, मुजीब अहमद और पूर्व मंत्री शकील खान ने पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान फखरुल हसन चांद, जहीर मियां और प्रतियोगिता के आयोजक सय्यद दानिश व शाहनवाज खान भी मौजूद रहे।

]]>