snukar – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 17 Feb 2019 08:24:51 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 एकतरफा जीत से विश्वजीत वाशू ने जीता कलर्स स्नूकर टूर्नामेंट का ख़िताब http://www.shauryatimes.com/news/32617 Sun, 17 Feb 2019 08:24:51 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=32617
लखनऊ : चौथी वरीय खिलाड़ी विश्वजीत वाशू ने कलर्स स्नूकर पॉर्लर टूर्नामेंट  के जूनियर वर्ग में चांद को एकतरफा मुकाबले में 3-0 फ्रेम में मात देकर ख़िताब जीता। चौक स्थित नक्खास के कदीर मार्केट में कुल 24 हजार रुपये की राशि वाले इस टूर्नामेंट में बेस्ट ऑफ पांच फ्रेम के इस मुकाबले में विश्वजीत ने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को अपनी शानदार पॉटिंग के जरिये हर फ्रेम में बैकफुट पर रखा।
यह मुकाबला एक घंटे से ऊपर चला जिसमे ग्रीन टेबल पर वाशू की पकड़ बहुत मजबूत रही। स्नूकर पर बेहतरीन कंटोल के चलते विपक्षी खिलाड़ी हर बात मात खाते गए और विश्वजीत हर फ्रेम की शुरुआत से ही प्वाइंट में बढ़त बनाते रहे। टूर्नामेंट के आयोजक शारिक हुसैन और दानिश ने बताया कि प्रतियोगिता में 64 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। विजयी खिलाड़ी को 12 हजार रुपये नकद, उपविजेता को छह हजार रुपये, सेमीफाइनलिस्ट को 15-15 सौ रुपये और हाइएस्ट ब्रेक लगाने वाले को भी 15 सौ का पुरस्कार दिया जा रहा है।
]]>