sonia win at 6th time – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 23 May 2019 18:04:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 रायबरेली में सोनिया ने बनाई जीत का डबल हैट्रिक http://www.shauryatimes.com/news/42832 Thu, 23 May 2019 18:04:13 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=42832 रायबरेली : यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने रायबरेली से पांचवी बार जीत दर्ज की है। सोनिया ने 01 लाख 67 हजार 06 सौ 63 मतों से जीत दर्ज की। उन्हें 534918 वोट मिले है। जबकि उनके निकटतम भाजपा के उम्मीदवार को 367740 मत मिले है। हालांकि अभी इसकी औपचारिक घोषणा अभी बाकी है। चुनाव में सोनिया के खिलाफ प्रसपा उम्मीदवार राम सिंह सहित पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद कुरील भी चुनाव लड़ रहे थे। कुल 16 उम्मीदवार मैदान में थे। रायबरेली से पांचवीं बार जीतकर सोनिया गांधी ने जीत डबल हैट्रिक बनाई। हालांकि 1999 का चुनाव वह अमेठी से लड़ी थी। सोनिया गांधी को 2014 के मुकाबले 1 लाख 85 हजार 50 मत कम मिले हैं।

2006 के उपचुनाव के बाद से लगातार उनके मत प्रतिशत में गिरावट आ रही है। 2006 में 2009 के उपचुनाव के मुकाबले उन्हें 8.26 प्रतिशत मत कम मिले। 2014 के आम चुनाव में उनके मत प्रतिशत में 8.43 प्रतिशत की कमी आयी और जीत का अंतर 352713 रहा। 2019 के चुनाव में सोनिया को घेरने के लिए भाजपा ने विशेष रणनीति के तहत उनके ही सिपहसलार दिनेश सिंह को अपने खेमे में करते हुए सोनिया के खिलाफ टिकट थमा दिया। भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान सोनिया के खिलाफ पूरी ताकत झोंक दी थी। मुख्यमंत्री और गृहमंत्री सहित कई बड़े नेताओं की रैलियां कराकर कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश की, लेकिन वह लोग सफल नहीं हो सके।

]]>