south afrrica mach – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 17 Mar 2019 18:39:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 दक्षिण अफ्रीका का क्लीन स्वीप : आखिरी एकदिनी 41 रन से जीतकर श्रृंखला 5-0 से कब्जाया http://www.shauryatimes.com/news/36209 Sun, 17 Mar 2019 18:39:53 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=36209
केपटाउन : दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम एकदिनी मैच में डकवर्थ लुईस (डीएलएस) नियम के जरिए श्रीलंका को 41 रनों से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 5-0 से अपने नाम कर ली। इस मैच में श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवरों में 225 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 28 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए थे, तभी खराब रोशनी के कारण खेल रोकना पड़ा। इसके बाद दोबारा खेल शुरू नहीं हो सका और दक्षिण अफ्रीका को डीएलएस नियम के आधार पर 41 रन से विजेता घोषित कर दिया गया।
226 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही और टीम को तीसरे ओवर में ही पहला झटका लगा। क्विंटन डी कॉक केवल 6 रन बनाकर विपक्षी कप्तान लसिथ मलिंगा की गेंद पर कैच आउट हुए। 8 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद एडेन मार्कराम ने पारी को संभाला। मार्कराम ने पहले कप्तान फाफ डु प्लेसिस(24) और फिर रैसी वैन डार डूसेन(28) के साथ साझेदारियां बनाई। मार्करम ने 75 गेंदो पर नाबाद 67 रन बनाए। 28वें ओवर, जब खराब रोशनी के चलते खेल को रोकना पड़ा, तक दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 135/2 का स्कोर बना लिया था, जिसके चलते डीएलएस नियम के तहत उन्हें विजेता घोषित किया गया।
इससे पूर्व टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम 225 रन बनाकर 49.3 ओवर में ऑलआउट हुई। श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा 56 रन कुसल मेंडिस ने बनाए। मेंडिस 84 गेंदो पर 56 रन बनाकर लुंगी नगिडी और एनिरच नॉर्टजे के हाथों रन आउट हुए। मेंडिस के अलावा एंजेलो परेरा(31), प्रियमल परेरा(33), ओशाडा फर्नांडो(22) और इसुरु उडाना(32) की पारियों की मदद से श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 226 रनों का लक्ष्य रखा। दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने 10 ओवर में 50 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा इमरान ताहिर और एनरिच नॉर्टजे ने 2-2 विकेट लिए।
]]>