sp raebarely_suneel singh – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 09 Mar 2019 15:52:08 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Raebarely : चुनाव के मद्देनजर कई थानेदार व दारोगा इधर से उधर http://www.shauryatimes.com/news/35159 Sat, 09 Mar 2019 15:52:08 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=35159 रायबरेली : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सुनील सिंह ने जिले में पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए शनिवार को कई निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों व को इधर उधर किया। इसके अलावा कई लोगों को नई जिम्मेदारी भी दी है। इसी क्रम में भदोखर में रहे एसआई धीरेंद्र कुमार यादव को गदागंज थानाध्यक्ष बनाया गया है और गदागंज थानाध्यक्ष रहे रविंद्र सोनकर अब एसपी के पीआरओ होंगे।नसीराबाद थानाध्यक्ष रहे रामराज कुशवाहा को एसएसआई भदोखर बनाया गया।सदर कोतवाली में तैनात अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार यादव को मिली नसीराबाद की कमान। वहीं, भदोखर में एसआई महेश कुमार को अटौरा चौकी इंचार्ज बनाया गया जबकि अटौरा चौकी इंचार्ज रहे मो. जिब्राइल को बहाई चौकी इंचार्ज बनाय गया। बहाई चौकी इंचार्ज रहे मो.अलाउद्दीन को भदोखर थाना भेजा गया है।

]]>