spain-beat-indian-womens-hockey-team – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 27 Jan 2019 09:43:21 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 महिला हॉकी : स्पेन ने भारतीय टीम को 3-2 से हराया http://www.shauryatimes.com/news/29599 Sun, 27 Jan 2019 09:42:34 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=29599 मर्सिया (स्पेन) : स्पेन दौरे पर गई भारतीय महिला हॉकी टीम को अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा। मेजबान स्पेन ने भारतीय टीम को पहले मैच में 3-2 से शिकस्त दी। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने मैच की शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाया। भारतीय टीम को मैच के 8वें मिनट में ही पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारतीय टीम इस मौके को भुना नहीं पाई। मैच के 12वें मिनट में वन्दना ने गोल करने का शानदार मौका बनाया, उनके पास पर उदिता ने बेहतरीन गोल करते हुए भारत को 1-0 से आगे कर दिया। मैच के 23वें मिनट में मारिया टोस्ट ने गोलकर स्पेन को 1-1 की बराबरी दिला दी। मध्यांतर के बाद स्पेन की टीम ने पलटवार किया और मैच के 39वें मिनट में लोला रायरा और 40वें मिनट में बिगोना ग्रासिया ने गोल कर स्पेन को 3-1 से आगे कर दिया। मैच के 48वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे गुरजीत कौर ने गोल में बदलकर भारत का स्कोर 3-2 कर दिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।

]]>