Special session of UP Legislature on 31st – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 30 Dec 2019 17:28:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 यूपी विधानमंडल का विशेष सत्र 31 को, बढ़ेगी एससी-एसटी आरक्षण की अवधि http://www.shauryatimes.com/news/71858 Mon, 30 Dec 2019 17:28:15 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=71858 कार्यमंत्रणा समिति का निर्णय, नहीं होगा प्रश्नकाल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधान मंडल का विशेष सत्र 31 दिसम्बर को नियत किया गया है। इस दौरान राज्य सरकार सदन से अनुसूचित जाति व जनजाति (एससी-एसटी) के आरक्षण की अवधि को 10 साल बढ़ाने के प्रस्ताव को पारित करायेगी। विशेष सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की अध्यक्षता में आज विधानसभा कार्यमंत्रणा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस विशेष सत्र में प्रश्नकाल नहीं होगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सत्र के प्रारम्भ में ही संसद द्वारा पारित संविधान (एक सौ छब्बीसवां संशोधन) विधेयक 2019 के संकल्प पर विचार हेतु प्रस्तुत किया जायेगा। विचारोपरांत इसका पारण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी दलों के नेताओं ने सदन के सुचारू रूप से संचालन के लिए आश्वस्त किया है। दरअसल एससी-एसटी के आरक्षण की अवधि अब खत्म होने को है। संसद ने इस आरक्षण की अविध को बढ़ाए जाने संबंधी प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दे दी है। ऐसे में अब इसे राज्यों के विधानमंडलों से पारित कराया जा रहा है।

]]>
यूपी विधानमंडल का विशेष सत्र 31 को, बढ़ सकती है एससी-एसटी आरक्षण की अवधि http://www.shauryatimes.com/news/71466 Fri, 27 Dec 2019 18:00:33 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=71466 लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानमंडल का विशेष सत्र 31 दिसम्बर को नियत किया गया है। विधानसभा से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस दौरान राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति व जनजाति (एससी-एसटी) के आरक्षण की अवधि को 10 साल बढ़ाने के प्रस्ताव को पारित कराया जा सकता है। दरअसल एससी-एसटी के आरक्षण की अवधि अब खत्म होने को है। संसद ने इस आरक्षण की अविध को बढ़ाए जाने संबंधी प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दे दी है। ऐसे में अब इसे राज्यों के विधानमंडलों से पारित कराया जाएगा।

विधानसभा के विशेष सचिव बृज भूषण दुबे ने शुक्रवार शाम को बताया कि विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने 31 दिसम्बर को विशेष सत्र आहूत करने की तिथि नियत की है। इसके लिए विधानसभा कार्यमंत्रणा समिति की बैठक 30 दिसम्बर को होगी। उल्लेखनीय है कि इसी माह 17 से 19 दिसम्बर तक विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चला था। इस दौरान योगी सरकार ने अनुपूरक बजट भी पारित कराया था।

]]>