sportscomplex_nazafgarh – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 06 Feb 2019 18:18:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 दिल्ली सरकार ने नजफगढ़ में 140 करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को दी मंजूरी http://www.shauryatimes.com/news/30974 Wed, 06 Feb 2019 18:18:17 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=30974 नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने बुधवार को नजफगढ़ के कैर गांव में 140 करोड़ रुपये का लागत से तैयार होने वाले स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी। दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि 18.2 एकड़ में प्रस्तावित इस स्टेडियम में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (फीफा) द्वारा प्रमाणित फुटबॉल स्टेडियम के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मानकों के मुताबिक क्रिकेट ग्राउंड और एक स्विमिंग पूल, वॉली बॉल और लॉन टेनिस कोर्ट भी होगा।

इसके अलावा इसमें एक बाहरी जॉगिंग ट्रैक और पर्याप्त पार्किंग सुविधाएं भी होंगी। गहलोत ने कहा कि स्टेडियम में स्पोर्ट्स अकादमी के अलावा बच्चों के रहने की सुविधा उपलब्ध होगी। इसे दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में क्रिकेट, कैंटीन ब्लॉक, प्रशासन ब्लॉक और अन्य खेल सुविधाओं का काम पूरा किया जाएगा। दूसरे चरण में इंडोर स्टेडियम, व्यायामशाला और स्विमिंग पुल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में बच्चों के रहने की सुविधा के साथ एक स्पोर्ट्स अकादमी भी बनाया जाएगा।

]]>