Spotify और NFC जैसे खास फीचर्स से है लैस – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 07 Dec 2019 07:23:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Garmin India ने दो स्मार्टवॉच किए लॉन्च, Spotify और NFC जैसे खास फीचर्स से है लैस http://www.shauryatimes.com/news/68265 Sat, 07 Dec 2019 07:23:55 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=68265 स्मार्टवॉच और फिटनेस ट्रैकर बनाने वाली कंपनी Garmin India ने भारतीय बाजार में अपने नए Venu और Vivoactive 4 स्मार्टवॉच लॉन्च कर दिए हैं। ये स्मार्टवॉच, फिटनेस ट्रैकर एवं एडवांस हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स के साथ आते हैं। Garmin India ने इससे पहले भारत में Fenix, Vivofit और Vivomore सीरीज के वियरेबल डिवाइसेज लॉन्च किए हैं। नए सीरीज को नए स्टाइल और स्पेसिफिकेशन्स के साथ भारत में लॉन्च किए गए हैं। ये दोनों ही वियरेबल डिवाइस 40 ऑन डिवाइस एनिमेटेड वर्क आउट फीचर्स के साथ आते हैं। Garmin Venu स्मार्टवॉच को Rs 37,490 की कीमत में लॉन्च किया गया है, जबकि Vivoactive 4 की कीमत Rs 32,590 है।

Venu स्मार्टवॉच

स्मार्टवॉच के फीचर्स की बात करें तो ये 1.2 इंच की AMOLED स्क्रीन के साथ आता है। ये स्मार्टवॉच ग्रेनाइट ब्लू के साथ सिल्वर हार्डवेयर, ब्लैक के साथ स्लेट हार्डवेयर, लाइट सैंड के साथ रोज गोल्ड हार्डवेयर और ब्लैक के साथ गोल्ड हार्डवेयर कलर ऑप्शन में आता है। इसमें स्मार्टवॉच मोड में पांच दिनों की बैटरी बैकअप का लाभ मिलता है, जबकि 6 घंटे तक की बैटरी बैकअप GPS + म्यूजित मोड में मिलता है।

Vivoactive 4 स्मार्टवॉच

ये 45mm की स्क्रीन साइज के साथ आता है और इसमें भी AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। ये शैडो ग्रे + सिल्वर और ब्लैक + स्लेट कलर ऑप्शन के साथ आता है। इसमें स्मार्टवॉच मोड में 8 दिनों का बैटरी बैकअप मिलता है। इसमें भी 6 घंटे तक की बैटरी बैकअप GPS + म्यूजित मोड में मिलता है।

स्मार्ट फीचर्स

इन दोनों स्मार्टवॉच में कई तरह के स्मार्ट फीचर्स दिए घए हैं जो कि ऑल-डे कनेक्सन और कन्विनिएंश के साथ आते हैं।

नोटिफिकेशन्स: इन स्मार्टवॉच में आपको इनकमिंग कॉल्स, टेक्स्ट मैसेज, सोशल मीडिया अपडेट्स, कैलेंडर रिमाइंडर्स जैसे नोटिफिकेशन्ल मिलते रहते हैं। Android यूजर्स स्मार्टवॉच से ही टैक्स्ट मैसेज का रिप्लाई कर सकते हैं।

मैन्स्ट्रूअल साइकिल ट्रैकिंग: ये स्मार्टवॉच महिलाओं के लिए मैन्स्ट्रूअल कैलेंडर ट्रैकिंग फीचर्स के साथ भी आते हैं। इसमें इमोशनल सिम्पटॉम्स जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सेफ्टी एंड ट्रैकिंग: एक्सीडेंट या इमरजेंसी सिचुएशन के दौरान ये आपके इमरजेंसी कॉन्टैक्ट नंबर्स पर कॉल भी करेगा।

पर्सनलाइजेशन: इस स्मार्टवॉच की खास बात ये है कि आप इसके वॉच फेस को अपने हिसाब से पर्सनलाइज कर सकेंगे। साथ ही साथ आप इसमें Gramin Connect IQ स्टोर ऐप के जरिए ऐप्स भी डाउनलोड कर सकेंगे।

]]>