squash team – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 27 Jul 2019 18:13:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 विश्व जूनियर महिला टीम चैंपियनशिप के लिए भारतीय स्क्वैश टीम घोषित http://www.shauryatimes.com/news/50310 Sat, 27 Jul 2019 18:13:36 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=50310 चेन्नई : विश्व जूनियर व्यक्तिगत चैंपियनशिप (पुरुष और महिला) और विश्व जूनियर महिला टीम चैंपियनशिप के लिए भारतीय स्क्वैश टीम की घोषणा कर दी गई है। व्यक्तिगत चैंपियनशिप का आयोजन 30 जुलाई से 4 अगस्त तक और महिला टीम चैंपियनशिप का आयोजन 5 से 9 अगस्त तक किया जाएगा। दोनों ही प्रतियोगिताओं का आयोजन कुआलालंपुर में किया जाएगा। इन दोनों प्रतियोगिताओं में भारत के 11 खिलाड़ी भाग लेंगे। जूनियर महिला टीम में सान्या वत्स,योशना सिंह,ऐश्वर्या खूबचंदानी और अनन्या डबके शामिल हैं।

जबकि व्यक्तिगत चैम्पियनशिप में इन चारों खिलाड़ियों के साथ अमिरा सिंह और मेघा भाटिया शामिल हैं। बता दें कि महिला टीम चैम्पियनशिप दो साल में एक बार आयोजित किया जाता है। न्यूजीलैंड में वर्ष 2017 में आयोजित टीम चैम्पियनशिप के पिछले संस्करण में भारतीय लड़कियों ने छठां स्थान हासिल किया था। जूनियर पुरुष व्यक्तिगत चैंपियनशिप में भाग लेने वाली भारतीय टीम में तुषार शाहनी, वीर चोटानी, अर्नव सरीन, राहुल भाटिया और यश फड़ते शामिल हैं। टीम में शामिल अधिकारी इस प्रकार हैं- कोच : भुवनेश्वरी कुमारी,अभिनव सिन्हा और साइरस पोंचा। फिजियोथेरेपिस्ट : एम.डिंपल।

]]>