state junior athletics – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 11 Sep 2019 19:13:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 State junior athletics : दो स्वर्ण सहित लखनऊ स्पोर्ट्स काॅलेज ने जीते नौ मेडल http://www.shauryatimes.com/news/55677 Wed, 11 Sep 2019 19:13:33 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=55677 लखनऊ : लखनऊ स्पोर्ट्स काॅलेज के खिलाड़ियों ने हाल ही में (आठ सितम्बर) को हुई यूपी स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के साथ दो स्वर्ण, दो रजत एवं पांच कांस्य पदक सहित 9 पदक जीतते हुए अपना दबदबा कायम किया। चैंपियनशिप के अंडर-14 आयु वर्ग में काॅलेज के छात्र नितिन पाल ने लम्बी कूद में 6.70 मी.की जम्प लगाते हुए स्वर्ण पदक जीता। विकास पटेल ने 600 मी.दौड़ में रजत पदक जीता। ज्ञान सिंह यादव (600 मी.दौड़), अमित यादव (100 मी.दौड़), आदित्य यादव (गोलाफेंक) व अमित यादव (लम्बी कूद) ने कांस्य पदक जीता।

वहीं अंडर-16 आयु वर्ग में शिवम सिंह ने 100 मी.बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। अंकित यादव ने 100 मी.बाधा दौड़ में रजत एवं ओमकार पटैल ने 5000 मी.रेस वाॅक में कांस्य पदक जीते। प्रशिक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह व विमल राय ने बताया कि नितिन पाल, शिवम सिंह व अंकित यादव नेशनल प्रतियोगिता के लिए यूपी टीम में चयनित कर लिए गए है। इस अवसर पर काॅलेज प्रधानाचार्य विजय कुमार गुप्ता ने छात्रों व प्रशिक्षकों को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

]]>