state kabaddi – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 23 Jan 2019 17:48:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 State सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता : वाराणसी, मेरठ और सहारनपुर दोनों वर्गोें के सेमीफाइनल में http://www.shauryatimes.com/news/29053 Wed, 23 Jan 2019 17:48:27 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=29053 यूपी दिवस : फ्लाप रहा मेजबान लखनऊ का प्रदर्शन 

लखनऊ : सहारनपुर, कानपुर, वाराणसी और मेरठ मंडल ने यूपी दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता में महिला वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली। वहीं पुरूष वर्ग में सहारनपुर, मुरादाबाद, मेरठ और वाराणसी अंतिम चार में पहुंच गए। हालांकि पुरूष व महिला दोनों वर्गों में मेजबान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा जिसमें महिला वर्ग में लखनऊ का अभियान वाराणसी से हार के बाद खत्म हो गया जबकि पुरूष वर्ग में मेजबान की चुनौती पहले ही खत्म हो चुकी है।

महिला वर्ग के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए क्वार्टर फाइनल में सहारनपुर ने आगरा को 41-18 से, कानपुर ने प्रयागराज को 27-13 से, वाराणसी ने लखनऊ को 24-11 से और मेरठ ने मुरादाबाद को 51-19 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पुरूष वर्ग के चौक स्टेडियम में खेले गए क्वार्टर फाइनल में सहारनपुर ने मिर्जापुर को 32-08 से, मुरादाबाद ने प्रयागराज को 27-13 से, मेरठ ने कानपुर को 37-16 से और वाराणसी ने आगरा को 28-10 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई।

]]>