state penchak silat championship – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 01 Jun 2019 18:00:06 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 State पेन्चक सिलाट चैंपियनशिप-2019 का शुभारम्भ http://www.shauryatimes.com/news/43914 Sat, 01 Jun 2019 17:59:27 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=43914 SR ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन में आयोजन, पहले दिन बालिकाओं ने दिखाया दम

लखनऊ। बख्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन में राज्य स्तरीय पेन्चक सिलाट चैंपियनशिप-2019 का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन व फाइट शुरु करा कर किया गया। पहले दिन बालिकाओ में श्रेया सिंह, अनुष्का पांडेय, अर्चिशा त्रिपाठी, इप्शिता सिंह, आकृति यादव, प्रज्ञा, पलक आर्या, आकांक्षा मद्धेशिया, श्रेया शर्मा, अंशिका सिंह, हर्षिता सिंह, अर्पिता सिंह, शिक्षा प्रियदर्शी, प्रियांशी व खुशी सिंह ने स्वर्ण पदक जीते। वहीं बालक वर्ग में अरूण यादव, दिव्यांश, राजेश कुमार, उदय प्रताप सिंह, अभिषेक यादव, आयुष कुमार, अनुराग, दिव्यांश सक्सेना, आर्यवीर सिंह, आनंद सिंह स्वर्ण पदक विजेता रहे।

पेन्चक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ यूपी के तत्वावधान में पेन्चक सिलाट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ द्वारा आयोजित दो दिवसीय इस चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिहं चौहान, जसपाल सिंह (अध्यक्ष, पेन्चक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ यूपी), सूरज प्रकाश श्रीवास्तव (महासचिव, पेन्चक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ यूपी), संतोष कुमार जायसवाल (अध्यक्ष पेन्चक सिलाट एसोसियेशन ऑफ लखनऊ), राजेन्द्र सिंह रावत (सचिव, पेन्चक सिलाट एसोसियेशन लखनऊ) के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पवन सिंह चौहान ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये कहा कि आप खेल को खेल की भावना से खेलें, किसी को चोट पहुंचाने के लिए नहीं। उन्होंने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

प्रदेश महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर व सीनियर कैटेगरी के विभिन्न भार वर्गों में मुुकाबले होंगे। इस प्रतियोगिता में मेजबान लखनऊ सहित मऊ, शामली, प्रयागराज, आज़मगढ़, मुज़फ्फरनगर और अन्य जिलों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसकी मान्यता भारत सरकार के खेल व युवा कल्याण मंत्रालय, एसोसिएशन ऑफ इण्डियन यूनीवर्सिटीज एवं ओलम्पिक काउंसिल ऑफ एशिया द्वारा की गई है। यह खेल किकबॉक्सिंग, जूडो-कराटे, कुंगफू मार्शल आर्ट का एक मिला जुला रुप है जो भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। पेन्चक सिलाट खेल एशियन गेम्स 2018 में भी शामिल रहा व ओलम्पिक गेम्स 2020 में डेमोस्टेशन स्पोर्ट्स के रुप में शामिल होगा।

]]>