state wooshu team of up – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 09 Jul 2019 13:16:59 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ताउलू में चैम्पियन बनी लखनऊ वुशू टीम http://www.shauryatimes.com/news/48167 Tue, 09 Jul 2019 13:16:59 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=48167 राज्य वुशू प्रतियोगिता में जलवा, शान्शू में तीसरा स्थान

लखनऊ : गौतम बुद्ध नगर (ग्रेटर नोएडा) के एस0एस0 आर्या स्पोर्ट्स एकेडमी में सम्पन्न हुई 17वीं0 उत्तर प्रदेश सीनियर वुशू (पुरूष/महिला) प्रतियोगिता में लखनऊ की टीम ने ताउलू वर्ग में 7 स्वर्ण 3 रजत एवं 2 कांस्य पदक के साथ ट्राफी अपने नाम कर लिया वहीं 7 स्वर्ण 2 रजत व 1 कांस्य पदक जीत कर मेरठ की टीम द्वितीय स्थान पर एवं 6 स्वर्ण 3 रजत पदक जीत कर मेजबान गौतम बुद्ध नगर तीसरे स्थान पर रही। जबकि शानशू वर्ग में मेजबान गौतम बुद्ध नगर ने शीर्ष पर रही तो लखनऊ की टीम तीसरे स्थान पर रही। लखनऊ टीम की सफलता पर संघ के अध्यक्ष मनीष कक्कड़ व सचिव पंकज जायसवाल ने प्रषिक्षक रामदास रावत की प्रषंसा की एवं पूरी टीम को बधाई देते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में और अच्छे परिणाम की आशा व्यक्त की है।

]]>