Subharti on Top position – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 22 Nov 2019 07:29:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 भक्ति की शक्ति : सुभारती नंबर वन http://www.shauryatimes.com/news/65869 Fri, 22 Nov 2019 07:29:39 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=65869 (टेलीविजन दिवस पर विशेष)

लखनऊ/मेरठ : यह हमारा दावा ही नहीं, सच्चाई है और इससे साबित होता है कि पिछले हफ्ते की सोशल मीडिया की रेटिंग में हम ऊपर के नंबरों में सबसे पहले स्थान पर हैं। यह दर्शकों के प्यार और उन साधु-संतों, कथावाचकों, आयुर्वेद विशेषज्ञों, ज्योतिषविदों के विश्वास का फल है। हम उनके कृतज्ञ हैं। साथ ही आभारी हैं उन दर्शकों के जो हमारे पथ प्रदर्शक हैं। धर्म और राष्ट्र की मुश्किल राहों को आसान बनाने की प्रेरणा देने को। सोशल मीडिया के सारे प्लेटफॉर्म पर विश्व में देखे जा रहे हैं। साथ ही 9 प्रमुख डीटीएच प्लेटफॉर्म पर, आगे खुला आसमान है। बस भरोसा और आशीर्वाद आपका है तो हम आगे बढ़ते जायेंगे…।

टाइम्स ऑफ इंडिया के मई 18 के अनुसार (4.5.18) टाटा स्काई का शेयर 26 प्रतिशत और एयरटेल का शेयर 21 प्रतिशत है। जो कुल 47 प्रतिशत डीटीएच दर्शकों का बैठता है। यानी डीटीएच दर्शकों में हमारी पहुंच 47 प्रतिशत है और इसके अलावा सात बड़े लोकल नेटवर्क पर सुभारती राष्ट्रवाद के साथ धर्म पथ पर चलते हुए दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ रहा है।

]]>