Sultan Qaboos bin Said of Oman died at the age of 79 – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 11 Jan 2020 07:15:06 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ओमान के सुल्तान कबूस बिन सैद का 79 की उम्र में निधन http://www.shauryatimes.com/news/73547 Sat, 11 Jan 2020 07:15:06 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=73547 मस्कट : ओमान के 79 वर्षीय सुल्तान कबूस बिन सैद का शुक्रवार की सायं निधन हो गया। 45 लाख जनसंख्या वाले इस देश के साथ मुस्लिम और अरब देशों के साथ साथ भारत के बड़े अच्छे रिश्ते थे। ओमान सुल्तान ने गुट निरपेक्ष देशों की नीति अपनाई और वह अरब जगत में बड़े सम्मान के साथ देखे गए। उन्होंने 49 वर्षों तक शासन किया।ओमान में सुल्तान कबूस के सम्मान में तीन दिन का शोक मनाने की घोषणा की गई है जबकि ओमान का ध्वज अगले 40 दिन तक आधा झुका रहेगा। ओमान के शाही परिवार में मंत्रणा चल रही है कि कबूस बिन सैद के स्थान पर किसे सुल्तान बनाया जाएग। इसके लिए अगले 72 घंटों में फ़ैसला किए जाने की सूचना है।

सुल्तान कबूस के कोई संतान अथवा भाई नहीं है। इसलिए उन्होंने सन 2011 में अपने उत्तराधिकारी के लिए एक क़ानूनन नीति बनाई थी। इस नीति के अनुसार निर्धारित 72 घंटों में फ़ैसला नहीं होता है, तो दिवंगत शाह दो अक्षर में जिस भी उत्तराधिकारी का नाम लिख कर जाएंगे, उन्हें उत्तराधिकारी बना दिया जाएगा। हालाकि उनके करीब के रिश्ते में तीन भतीजे हैं। इनके नाम हैं- असद, शाहिब और हैठेम बिन तारिक अल सैद हैं। सरकारी ख़बरों में कहा जा रहा है कि 79 वर्षीय सुल्तान कबूस कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। वह जर्मनी और ब्रसेल्स में उपचार कराने के बाद हाल में राजधानी मस्कट पहुँचे थे।

]]>