suneel arora – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 26 Mar 2019 18:34:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 संवेदनशील राज्यों में नियुक्त होंगे विशेष पर्यवेक्षक : अरोड़ा http://www.shauryatimes.com/news/36909 Tue, 26 Mar 2019 18:34:39 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=36909 नई दिल्ली : मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनावों में अवैध धन स्रोतों के दुरुपयोग को देखते हुए आयोग कुछ और विशेष व्यय पर्यवेक्षकों को संवेदनशील राज्यों में नियुक्त करने पर विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि आयोग ने पहले ही तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक राज्यों के लिए दो विशेष व्यय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। चुनाव आयोग ने 14 मार्च को आयोजित जनरल, पुलिस और व्यय पर्यवेक्षकों के पहले बैच की ब्रीफिंग के बाद मंगलवार को आईएएस, आईपीएस, भारतीय राजस्व सेवा और कुछ अन्य केंद्रीय सेवाओं के एक हजार से अधिक अधिकारियों के लिए दिनभर का सत्र आयोजित किया। इन अधिकारियों को आगामी चुनावों में पर्यवेक्षक के रूप में चार राज्यों की लोकसभा और विधानसभाओं में तैनात किया जाएगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त कहा कि पर्यवेक्षक चुनाव आयोग की आंख और कान हैं। वहीं वरिष्ठ व्यय पर्यवेक्षक चुनावों के दौरान बड़ी मात्रा में धन के इस्तेमाल को देखते हुए बहुत महति भूमिका निभाते हैं। इस दौरान उन्होंने पर्यवेक्षकों को उनके क्षेत्र में निष्पक्ष, नैतिक और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए उनकी महत्वपूर्ण भूमिका समझाई। चुनाव प्रक्रिया के प्रति नागरिकों के मन में विश्वास को मजबूत करने के लिए सभी हितधारकों के लिए सतर्क, निष्पक्ष और सुलभ रहने को कहा। सुनील अरोड़ा ने कहा कि आयोग क्षेत्र में प्रतिनियुक्त किए जा रहे वरिष्ठ अधिकारियों पर पूरा भरोसा करता है और प्रेक्षकों और सीईओ को संपर्क का पहला और अंतिम सूत्र मानता है।

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उनके द्वारा किए गए पक्षपात का पता लगने पर आयोग कठोर कार्रवाई को भी तैयार रहता है। चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने व्यय प्रेक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि केवल जब्ती के आंकड़ों को प्रवर्तन मशीनरी का प्रभाव नहीं माना जा सकता। खेप के पीछे धन के स्रोत तक पहुंचकर वास्तविक अपराधियों की जांच होनी भी जरूरी है। चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्रा ने कहा कि खुफिया जानकारी रखना और उम्मीदवारों के खातों की निगरानी करना चुनाव प्रक्रिया को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करने वाले नाजायज संसाधनों की भूमिका को कम करने के लिए महत्वपूर्ण है।

]]>
दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 13 राज्यों में 97 सीटों पर होंगे चुनाव http://www.shauryatimes.com/news/36435 Tue, 19 Mar 2019 13:06:00 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=36435
नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी। दूसरे चरण में नामांकन की अंतिम तिथि 26 मार्च है। नामांकन की जांच 27 मार्च को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 29 मार्च है। इस चरण में 18 अप्रैल को मतदान होगा। दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों, ओडिशा की 35 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इसके अलावा गोवा की तीन सीटों, गुजरात की दो, पुडुचेरी की एक, तमिलनाडु की 18 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होगा।
इस चरण में असम की पांच (मंगलदोई, करीमगंज, सिलचर, ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट, नौगांव), बिहार की पांच (कटिहार, पूर्णिया, बांका, भागलपुर, किशनगंज), छत्तीसगढ़ की तीन (कांकेर, राजनांदगांव, महासमुंद), जम्मू-कश्मीर दो (श्रीनगर, उधमपुर), कर्नाटक की 14 (हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्गा, उदुपी-चिकमगलूर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु दक्षिण, चिक्काबल्लापुर, कोलार, बेंगलुरु मध्य), महाराष्ट्र की दस (अकोला, बुलढाना, हिंगोली, अमरावती, परभणी, नांदेड़, उस्मानाबाद, बीड, सोलापुर, लातूर), मणिपुर की एक (आंतरिक मणिपुर), ओडिशा की पांच (बोलांगीर, कंधमाल, अस्का, बरगढ़, सुंदरगढ), तमिलनाडु की सभी 39 (चेन्नई नॉर्थ, चेन्नई साउथ, चेन्नई सेंट्रल, तिरुवल्लूर, अराकोनम, वेल्लोर, श्रीपेरंबदुर, कांचीपुरम, धर्मपुरी, कृष्णागिरी, अरानी, विलुपुरम, तिरुवन्नामलाई, सलेम, कल्लाकुरिची, इरोड, नमक्कल, नीलगिरी, तिरुप्पुर, पोलाची, डिंडीगुल, करुर, कोयम्बटूर, पेरांबलूर, तिरुचिरापल्ली, कुडालोर, नागापट्टिनम, थंजावुर, शिवगंगा, मदुरई, थेनी, मायिलादुथराई, रमनाथापुरम, विरुधुनगर, थूथूकुडी, टेनकासी, कन्याकुमारी ), त्रिपुरा की एक (त्रिपुरा पूर्व), उत्तर प्रदेश की आठ (बुलंदशहर, अलीगढ़, नगीना, अमरोहा, मथुरा, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी), पश्चिम बंगाल की तीन (जलपाईगुड़ी, रायगंज, दार्जिलिंग), पुडुचेरी की एक सीट पर मतदान होगा।
]]>