suneel shetty on film thags of hindustan – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 11 Nov 2018 12:31:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की आलोचना पर भड़के सुनील शेट्टी, बोले- फिल्म को परखने में जल्दबाजी ठीक नहीं! http://www.shauryatimes.com/news/17692 Sun, 11 Nov 2018 12:31:03 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=17692 नई दिल्ली : ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की हर तरफ से हो रही कड़ी आलोचना पर बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि फिल्म को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘कभी-कभार हम फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीदें करते हैं और आजकल हर कोई खुद को फिल्म समीक्षक मानने लगा है। उन्हें लगता है कि वह फिल्म के बारे में सबकुछ जानते हैं लेकिन मुझे लगता है कि हमें प्रत्येक फिल्म को एक सही रिलीज का मौका देना चाहिए और उसके बाद दर्शकों को अपनी राय देनी चाहिए। हमें इतनी आलोचना नहीं करनी चाहिए कि फिल्म को थियेटर से हटा लिया जाए। सुनील शेट्टी ने कहा कि कि मेरे ऐसे बहुत से दोस्त हैं, जिन्होंने फिल्म थियेटर में जाकर देखी और उन्हें फिल्म बहुत पसंद आयी।

हालांकि इस फिल्म ने आलोचनाओं के बावजूद पहले दिन ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। इसके साथ ही फिल्म चौथे दिन 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। उल्लेखनीय है कि ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान फिल्म के निर्माताओं को इसकी कथित खराब कहानी और निर्देशन के लिए दर्शकों से कड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही है। इस फिल्म में आमिर अमिताभ के अलावा कटरीना कैफ और फतिमा सना शेख भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है। फिल्म का निर्माण यशराज बैनर तले हुआ है।

]]>