swami chinmayanad arrest – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 20 Sep 2019 10:20:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Rape के आरोपी स्वामी चिन्मयानंद गिरफ्तार http://www.shauryatimes.com/news/56960 Fri, 20 Sep 2019 10:19:00 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=56960 छात्रा यौन शोषण मामले में एसआईटी ने की कार्रवाई, न्यायिक हिरासत में भेजा

शाहजहांपुर : पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शुक्रवार सुबह पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर लिया। चिन्मयानंद को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उनकी गिरफ्तारी एक विधि छात्रा के साथ यौन शोषण के आरोप में की गई है। एसआईटी ने सोमवार को इस छात्रा के 164 के तहत कलमबंद बयान न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम) गीतिका सिंह के समक्ष दर्ज कराए थे। इसके बाद रात को स्वामी की हालत अचानक खराब हो गई। कार्डियोलॉजिस्ट और फिजीशियन सहित चार डॉक्टरों की टीम उनके उपचार के लिए मुमुक्षु आश्रम पहुंची।

पीड़ित छात्रा लगातार भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद की गिरफ्तारी की मांग कर रही थी। बुधवार को उसने कहा था कि गिरफ्तारी न होने पर वह आत्मदाह कर लेगी। इसके बाद शाम को तबीयत खराब होने पर चिन्मयानंद को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। मेडिकल कालेज से गुरुवार शाम उन्हें केजीएमयू रेफर किया गया था। मगर चिन्मयानंद आयुर्वेद पद्धति से इलाज कराने की बात कहते हुए मेडिकल कालेज से सीधे अपने मुमुक्षु आश्रम पहुंच गए थे। एसआईटी की टीम जवानों के साथ शुक्रवार पूर्वाह्न लगभग नौ बजे मुमुक्षु आश्रम पहुंची और दुष्कर्म आरोपित स्वामी चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर लिया। एसआईटी ने मेडिकल कालेज स्थित ट्रामा सेंटर में चिकित्सीय जांच कराने के बाद चिन्मयानंद की कोर्ट में पेश किया। अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

]]>