swati singh – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 09 Jan 2019 11:34:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 VARANASI : मंत्री स्वाति सिंह ने देखी प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारी http://www.shauryatimes.com/news/26873 Wed, 09 Jan 2019 11:28:14 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=26873 वाराणसी : प्रवासी भारतीय दिवस सम्‍मेलन की तैयारियाें में जिला प्रशासन ने पूरी ताकत लगा दी है। बुधवार को तैयारियों को परखने उत्तर प्रदेश की एनआरआई राज्यमंत्री स्वाति सिंह ऐढ़े गांव में पहुंची। गांव में प्रवासी भारतीयों के लिए तैयार हो रहे टेंट सिटी का मंत्री ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टेंटो की गुणवत्ता और प्रवासियों को दिये जाने वाले सुविधाओं को लेकर अफसरों से जानकारी ली। सम्मेलन में लगभग 10 दिन का समय शेष देख मंत्री स्वाति सिंह ने अफसरों को काम में और तेजी लाने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों को परखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार की शाम शहर में आयेंगे।

मुख्यमंत्री ऐढ़ें गांव स्थित टेंट सिटी, बड़ालालपुर स्थित पंडित दीन दयाल हस्तकला संकुल और बड़ालालपुर स्टेडियम का दौरा करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री हस्तकला संकुल में समीक्षा बैठक भी करेंगे।खास बात यह है कि नौ जनवरी को भारत में प्रतिवर्ष प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है। नौ जनवरी को महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश लौटे थे। इसीलिए प्रवासी भारतीय दिवस नौ जनवरी को मनाया जाता है। इस बार 15वां प्रवासी दिवस का आयोजन वाराणसी में 21 जनवरी से 23 जनवरी के बीच किया जा रहा है। पूरी दुनिया में बसे प्रवासियों से नाता जोड़ने के लिए प्रवासी भारतीय दिवस की शुरुआत वर्ष् 2003 में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी।

]]>