syed modi badminto fron 26th november – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 25 Nov 2019 12:48:47 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 नवाबों के शहर में जुटेंगे देश-विदेश के दिग्गज शटलर http://www.shauryatimes.com/news/66553 Mon, 25 Nov 2019 12:45:41 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=66553 सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट 26 से

लखनऊ : कामनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट एवं अर्जुन अवार्डी स्व. सैयद मोदी की याद में उप्र बैडमिंटन संघ व उप्र सरकार द्वारा साल 1991 में अखिल भारतीय सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट का सफर प्रारम्भ हुआ था जो आज भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष रहे दिवंगत डा.अखिलेश दास गुप्ता के अथक प्रयासों से सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300-2019 का कलेवर ले चुका है। इसमें कुल 1,50,000 यु0एस0 डॉलर की इनामी राशि खिलाड़ियों को मिलेगी।

गोमतीनगर स्थित बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी में आगामी 26 नवम्बर से एक दिसम्बर तक होने वाले सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300-2019 में देश-विदेश के दिग्गज शटलर भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश बैडमिन्टन संघ, बी0बी0डी0 बैडमिन्टन एकेडमी, विपिन खण्ड गोमती नगर लखनऊ में आयोजित की जाती है। यह चैंपियनशिप लगातार दूसरे साल एचएसबीसी बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 300 के तौर पर होगी। यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास और अध्यक्ष नवनीत सहगल (आईएएस) के अनुसार चैंपियनशिप में विश्व के दिग्गज खिलाड़ी खेलते दिखाई देंगे।

टूर्नामेंटों में भारतीय खिलाड़ियों में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल (महिला सिंगल्स की पिछली उपविजेता) के साथ समीर वर्मा, के0 श्रीकांत, बी साई प्रणीत के साथ महिला सिंगल्स की पिछली विजेता चीन की हान यू, ओलंपिक व विश्व चैंपियन स्पेन की कैरोलीना मारीन सहित कई सितारे खिलाड़ी खेलते दिखाई देंगे। इसके अलावा एचएस प्रणय, सात्विक, चिराग शेट्टी, अश्विनी पोनप्पा (भारत), पोरनपावे चुवांग (थाईलैंड), चेंग की हान, हो डांग झू (चीन), मार्कस इलिस, लॉरेन स्मिथ (इंग्लैंड) भी हिस्सा लेंगे। चैंपियनशिप में दूसरी बार चीन के वरीष्ठ खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। इस चैंपियनशिप में दर्शकों के लिए प्रवेश निःशुल्क होगा। चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, चीन, कनाडा, चीनी ताइपे, डेनमार्क, इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी, हांगकांग, भारत, ईरान, कोरिया, इजरायल, मलेशिया, मारीशस, म्यांमार, रूस, स्पेन, थाईलैंड, अमेरिका, वेल्स व आयरलैंड की टीमें भाग लेंगी।

चैंपियनशिप पर एक नजर
कुल पांच इवेंटः पुरुष सिंगल्स, पुरुष डबल्स, महिला सिंगल्स, महिला डबल्स, मिक्स डबल्स

उद्घाटन समारोह- चैंपियनशिप का उद्घाटन 26 नवम्बर को शाम 4 बजे उत्तर प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या करेंगे। इस अवसर पर माननीय खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी विशिष्ट अतिथि रहेंगे।

ठहरने की व्यवस्था- इस चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की रहने की व्यवस्था शहर के चुनिंदा होटलों जैसे होटल ताज, आईटीसी फार्च्यून पार्क, वेस्ट वेस्टर्न सागर सोना व नोवोटेल होटल में की गई हैं।
अभ्यास स्थल- खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए केडी सिंह बाबू स्टेडियम और गोमती नगर विनय खंड स्थित मिनी स्टेडियम का चयन किया गया है।

]]>