syed modi badminton – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 29 Nov 2019 17:28:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 गैरवरीय सौरभ वर्मा और रितुपर्णा दास सेमीफाइनल में http://www.shauryatimes.com/news/67218 Fri, 29 Nov 2019 17:21:57 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=67218 खिताब के प्रबल दावेदार के.श्रीकांत हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर
सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का रोमांच चरम पर

लखनऊ : गैरवरीय सौरभ वर्मा और क्वालीफायर रितुपर्णा दास ने सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वलर्ड टूअर सुपर 300-2019 में मेजबान की उम्मीदों को कायम रखते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। वहीं भारत के स्टार खिलाड़ी और खिताब के प्रबल दावेदार के.श्रीकांत हार के साथ बाहर हो गए। दूसरी ओर ओलंपिक व वर्ल्ड चैंपियन कैरोलीना मारीन ने भी जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सौरभ ने थाईलैंड के कुनवालत वितिदसर्न ने 21-19, 21-16 से हराकर पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में जगह बना ली। रितुपर्णा दास ने हमवतन श्रुति मुंडाडा को 24-26, 21-10, 21-19 से मात देकर महिला सिंगल्स के अंतिम चार में जगह बनाई। रितुपर्णा की अब सेमीफाइनल में थाईलैंड की फिटायापोर्ण चाइवान से टक्कर होगी।

बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी में चल रहे मुकाबलों में बीते दो साल में चार बीडब्लूएफ सुपर 100 खिताब के विजेता रहे गैर वरीय सौरभ वर्मा ने थाईलैंड के कुनवालत वितिदसर्न को लगातार गेमों में मात दी। विश्व रैंकिंग में 36वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी सौरभ ने 40 मिनट चले इस मैच में 41वें नंबर के थाई खिलाड़ी को 21-19, 21-16 से मात दी। दोनों का यह पहला करियर मुकाबला था। सौरभ ने स्थानीय दर्शकों के सामने थाई खिलाड़ी पर शुरुआती बढ़त हासिल कर दबाव बनाया लेकिन कुनवालत वितिदसर्न ने अपनी फुर्ती से उन्हें खासा परेशान किया। पहले गेम में दोनों के बीच एक-एक अंक के लिए कड़ी टक्कर रही सौरभ ने शानदार रैली और स्मैश के चलते पहला गेम 21-19 से जीता।

इसके बाद दूसरे गेम में भी सौरभ ने दबदबा बनाते हुए 21-16 से जीत दर्ज की। अब पुरुष सिंगल्स फाइनल में जगह बनाने की राह में सौरभ के सामने के लिये कोरिया के हियो क्वांग ही की चुनौती होगी। सौरभ 44वीं रैंकिंग के कोरियाई खिलाड़ी से करियर में पहली बार भिड़ेंगे। सौरभ 2011 में हुए मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्स फाइनल में ओलंपियन इंडोनशिया के तौफीक हिदायत से हारकर उपविजेता रहे थे। सौरभ 2018 में डच ओपन व रसियन ओपन और 2019 में वियतनाम ओपन व हैदराबाद ओपन में खिताब जीत चुके है।

अलकनंदा अशोक (उपाध्यक्ष, बीएआई) को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते आयोजन सचिव डॉक्टर सुधर्मा सिंह

पुरुष सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में सातवीं वरीय कोरिया के सोन वान हो ने के.श्रीकांत को 21-18, 21-19 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दो साल बाद इस टूर्नामेंट में खिताब जीतने की राह तलाश रहे के. श्रीकांत की चुनौती पूर्व वर्ल्ड नंबर वन सोन वान हो के हाथों 18-21, 19-21 से हार के बाद समाप्त हो गयी। श्रीकांत की टूर्नामेंट में सातवें वरीय कोरियाई प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 11 मैचों में सातवी मात है। मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट में श्रीकांत 2016 में विजेता 2015 व 2014 में उपविजेता रहे है।

ओमार राशिद (सचिव इवेंट, बीएआई) को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अरुण कक्कड़

महिला डबल्स क्वार्टर फाइनल में कुहू गर्ग और अनुष्का पारिख की जोड़ी को हांगकांग की एनजी विंग यंुग व येइंग एनजी तिंग ने 21-15, 21-9 से मात दी। वहीं इसी वर्ग के एक अन्य क्वार्टर फाइनल में सिमरन सिंघी और रितिका ठाकेर की भारतीय जोड़ी की चुनौती हार से खत्म हो गयी। महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में चैथी वरीय स्पेन की कैरोलीना मारीन ने रूस की इवजेनिया कोस्तेस्काया को 37 मिनट चले मैच में 21-13, 21-16 से हराया

आज के परिणाम
महिला डबल्सः
लिंडा एल्फेर व इसाबेल हेटट्रिच (जर्मनी) ने सिमरन सिंघी व रितिका ठाकेर (भारत) को 21-7, 21-16 से हराया
चौथी वरीय चांग ये ना व किम हेई रिन (कोरिया) ने चोले ब्रिक व लाॅरेन स्मिथ (इंग्लैंड) को 21-14, 22-20 से हराया
सातवीं वरीय बेइक हा ना व जूंग क्योंग यून (कोरिया) ने डेल्फाइन डेलरो व लिया पाॅलमोव (फ्रांस) को 21-5, 21-14 से हराया
एनजी विंग युंग व येइंग एनजी तिंग (हांगकांग) ने कूहू गर्ग व अनुष्का पारीख (भारत) को 21-15, 21-9 से हराया

महिला सिंगल्सः
फिटायापोर्ण चाइवान (थाईलैंड) ने वांग झी यी (चीन) को 21-17, 21-12 से हराया
चौथी वरीय कैरोलीना मारीन (स्पेन) ने इवजेनिया कोस्तेस्काया (रूस) को 21-13, 21-16 से हराया
किम गा यून (कोरिया) ने किम हो मिन (कोरिया) को 21-18, 21-14 से हराया
रितुपर्णा दास (भारत) ने श्रुति मंडोला (भारत) को 24-26, 21-10, 21-19 से हराया\

मिक्स डबल्सः
आठवीं वरीयता रोडियान अलिमोव व एलीना दावलेतोवा (रूस) ने दूसरी वरीय तांग चून मान व तिसेई यिंग सूत (हांगकांग) को 11-21, 23-21, 21-11 से हराया
पहली वरीय मार्कस इलिस व लाॅरेन स्मिथ (इंग्लैंड) ने किम वान हो व किम हेई रिन (कोरिया) को 21-11, 21-12 से हराया
छठीं वरीय थामस जिसेल व डेल्फाइन डेलरो (फ्रांस) ने मार्विन सीडेल व लिंडा एल्फर (जर्मनी) को 19-21, 30-28, 21-18 से हराया
पांचवीं वरीय मार्क लाम्सफुस व इसाबेल हेटट्रिच (जर्मनी) ने सुपाक झोमकोह व सुपिस्सारा पेईवसम्पारन (थाईलैंड) को 21-16, 18-21, 21-12 से हराया

पुरुष सिंगल्सः
सातवीं वरीय सोन वान हो (कोरिया) ने तीसरी वरीय किदाम्बी श्रीकांत (भारत) को 21-18, 21-19 से हराया
हियो क्वांग ही (कोरिया) ने झाओ जून पेंग (चीन) को 21-14, 19-21, 21-14 से हराया
सौरभ वर्मा (भारत) ने कुनवालत वितिदसर्न (थाईलैंड) को 21-19, 21-16 से हराया
आठवीं वरीय वांग त्जू वेई (चीनी ताइपे) ने शो तेक झी (मलेशिया) को 21-19, 21-12 से हराया

पुरुष डबल्सः
तीसरी वरीय चोई सोलगेयू व सेई सियांग जेई (कोरिया) को वाकओवर मिला मथाएस बो व कोनार्ड पीटरसन (डेनमार्क) को
पांचवीं वरीय हे जी तिंग व तान कू इयांग (चीन) ने चैथी वरीय लियाओ मिन चुन व सू चिंग हेंग (चीनी ताइपे) को 21-14, 21-11 से हराया
शीर्ष वरीय हान चेंग केई व झाओ हाओ डांग (चीन) ने आठवीं वरीय ब्लादीमिर इवानोव व इवान सोजोनोव (रूस) को 12-21, 21-19, 21-18 से मात दी।
डी झी जियान व वांग चांग (चीन) ने सातवीं वरीय मार्क लाम्सफुस व मार्विन सेईडेल (जर्मनी) को 21-19, 24-22 से हराया

कल के मैचः-
सेमीफाइनल लाइन अपः
पुरुष सिंगल्सः
सातवीं वरीय सोन वान हो (कोरिया) बनाम आठवीं वरीय वांग त्जू वेई (चीनी ताइपे)
सौरभ वर्मा (भारत) बनाम हियो क्वांग ही (कोरिया)

पुरुष डबल्सः
पांचवीं वरीय हे जी तिंग व तान कू इयांग (चीन) बनाम डी झी जियान व वांग चांग (चीन)
शीर्ष वरीय हान चेंग केई व झाओ हाओ डांग (चीन) बनाम तीसरी वरीय चोई सोलगेयू व सेई सियांग जेई (कोरिया)

मिक्स डबल्सः
पहली वरीय मार्कस इलिस व लाॅरेन स्मिथ (इंग्लैंड) बनाम पांचवीं वरीय मार्क लाम्सफुस व इसाबेल हेटट्रिच (जर्मनी)
छठीं वरीय थामस जिसेल व डेल्फाइन डेलरो (फ्रांस) बनाम आठवीं वरीय रोडियान अलिमोव व एलीना दावलेतोवा (रूस)

महिला सिंगल्सः
फिटायापोर्ण चाइवान (थाईलैंड) बनाम रितुपर्णा दास (भारत)
चौथी वरीय कैरोलीना मारीन (स्पेन) बनाम किम गा यून (कोरिया)

महिला डबल्सः
लिंडा एल्फेर व इसाबेल हेटट्रिच (जर्मनी) बनाम चौथी वरीय चांग ये ना व किम हेई रिन (कोरिया)
एनजी विंग युंग व येइंग एनजी तिंग (हांगकांग) बनाम सातवीं वरीय बेइक हा ना व जूंग क्योंग यून (कोरिया)

]]>
पिछले चैंपियन समीर वर्मा उलटफेर का शिकार, श्रीकांत, साई प्रणीत व अजय जयराम दूसरे दौर में http://www.shauryatimes.com/news/66921 Wed, 27 Nov 2019 17:07:57 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=66921 सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप- दूसरा दिन

लखनऊ : भारत के स्टार खिलाड़ी और खिताब के प्रबल दावेदार तीसरी वरीय के.श्रीकांत, चौथी वरीय बी.साई प्रणीत, अनुभवी अजय जयराम ने सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टूअर सुपर 300-2019 में पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में जगह बना ली। वहीं पुरुष सिंगल्स के पिछले चैंपियन समीर वर्मा उलटफेर का शिकार होकर हार के साथ बाहर हो गए। दूसरी ओर ओलंपिक वर्ल्ड चैंपियन कैरोलीना मारीन ने जीत के साथ अगले दौर में जगह बना ली। बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी में चल रहे इस टूर्नामेंट में मेन ड्रा के पहले दिन टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर तब हुआ जब पिछले दो बार के चैंपियन पांचवीं वरीय समीर वर्मा पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गए। वहीं पुरुष सिंगल्स के पहले मैच में टाॅप सीड चीन के शी यू की का अभियान भी हार के साथ समाप्त हो गया।

वहीं पुरुष सिंगल्स के पहले दौर में पी.कश्यप व लक्ष्य सेन को वाकओवर मिला। आज टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर तब देखने को मिला जब पिछली बार के पुरुष सिंगल्स चैंपियन समीर वर्मा अनुभवी अजय जयराम का शिकार हो गए। अजय जयराम न एक घंटा दो मिनट चला यह मैच 15-21, 21-18, 21-13 से जीता। अनुभवी दिग्गज अजय जयराम ने पूरे मैच में शानदार कोर्ट कवरेज के सहारे समीर वर्मा को खूब परेशान किया और पहले गेम में समीर ने तेजी दिखाते हुए 15-21 से जीत दर्ज की। दूसरे गेम में अजय जयराम ने अपने अनुभव के सहारे अंक जुटाते हुए प्रयास जारी रखा और कड़ी टक्कर के बाद 21-18 से जीत दर्ज की। तीसरे व निर्णायक गेम भी अजय जयराम ने 21-13 से अपने नाम करने के साथ मैच में जीत दर्ज की। वहीं समीर के भाई सौरभ वर्मा ने कनाडा के झियाडांग शेंग को 21-11, 21-16 से मात देते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई।

टूर्नामेंट में तीसरी वरीय भारत के के.श्रीकांत ने रूस के ब्लादीमिर माल्कोव को 36 मिनट तक चले मैच में सीधे गेम में 21-12, 21-11 से हराया। चला। श्रीकांत की अब दूसरे दौर में मुकाबला हमवतन पी कश्यप से टक्कर होगी। कश्यप को पहले दौर में फ्रांस के लुकास कॉर्वी से वॉकओवर मिला। 18 साल के लक्ष्य सेन भी पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में पहुंच गए है, लक्ष्य का पहले दौर में फ्रांस के थॉमस रॉसेल से मुकाबला होना था। हालांकि आखिरी समय में थॉमस राक्सेल के टूर्नामेंट से हटने से लक्ष्य को वॉकओवर मिला और वह दूसरे दौर में पहुंच गए। पिछले महीने ही स्कॉटिश ओपन का खिताब जीताने के बाद चौथे भारतीय बने है। इसी के साथ चौथी वरीय ओलंपिक व वर्ल्ड चैंपियन स्पेन की कैरोलीना मारीन ने बुल्गारिया की लिंडा को 32 मिनट चले मुकाबले में आसानी से 21-16, 21-11 से हराया।

टूर्नामेंट का पहला मैच ही उलटफेर का गवाह बना जिसमें पुरुष सिंगल्स में टाॅप सीड चीन के शी यू की को हार का सामना करना पड़ा। इस चीनी खिलाड़ी को गैर वरीय मलेशिया के शो तेक झी ने 25-23, 21-17 से हराया। पुरुष सिंगल्स में चौथी वरीय बी.साई प्रणीत ने मलेशिया के इस्कंदर जुल्करनैन को 47 मिनट चले मुकाबले में 21-16, 22-20 से मात दी। महिला सिंगल्स के पहले दौर में अस्मिता छालिहा ने वृषाली गुमाड़ी को 21-16, 21-16 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। महिला डबल्स के पहले दौर में में आठवीं वरीय अश्विनी और एन.सिकी रेड्डी की भारतीय जोड़ी ने पहले दौर में हांगकांग की एनजी यायू और युएन सिन यिंग को 56 मिनट तक चले मैच में 21-13, 16-21, 21-19 से हराया। पुरुष सिंगल्स में चीन के ली शी फेंग ने भारत के एचएस प्रणय को 21-13, 16-21, 21-19 से हराया। वहीं भारत के शुभम यादव व सिद्धार्थ जाखड़ ने भी पुरूष डबल्स के दूसरे दौर में जगह बना ली। यह जोड़ी ओलंपियन मनु अत्री व बी.सुमित रेड्डी के खिलाफ खेल रही थी लेकिन 4-0 के स्कोर पर मनु अत्री को कुछ दिक्कत हुई और मनु व सुमित ने मैच छोड़ दिया जिससे शुभम व सिद्धार्थ ने अगलेे दौर में जगह बना ली।

]]>
समीर लगातार दूसरी बार बने पुरूष सिंगल्स के चैंपियन, साइना उपविजेता http://www.shauryatimes.com/news/20007 Sun, 25 Nov 2018 17:08:16 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=20007 सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप HSBC वर्ल्ड टूअर सुपर 300
महिला डबल्स व पुरूष डबल्स के खिताबी मुकाबले में भारत को मिली हार

लखनऊ। भारतीय स्टार बैंडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा ने सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टूअर सुपर 300 में शानदार प्रदर्शन के साथ खिताब पर कब्जा बरकरार रखा। वहीं खिताब की प्रबल दावेदारों में शामिल साइना नेहवाल का ताज दोबारा हासिल करने का सपना चीन की खिलाड़ी हान यू से हारकर टूट गया। महिला डबल्स और पुरूष डबल्स के खिताबी मुकाबले में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा। बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में रविवार को खेले गए पुरूष सिंगल्स के फाइनल में तीसरे वरीय समीर ने चीन के लू गुआंग्झू को एक घंटे और 10 मिनट चले मुकाबले में 16-21, 21-19, 21-14 से हराया। महिला सिंगल्स के फाइनल में भारतीय दिग्गज खिलाड़ी और लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता साइना को खिताबी मुकाबले में चौथी वरीय चीन की हान यू ने 34 मिनट चले मुकाबले में 21-18, 21-8 से पराजित किया। पुरूष डबल्स के फाइनल में सात्विकसाईराज रैंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को इंडोनेशिया के फजर अल्फियां व मोहम्मद रियान आर्दियांतो ने 38 मिनट चले मुकाबले में 21-11, 22-20 से हराया। महिला डबल्स के फाइनल में राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को मलेशिया की तीसरी वरीय चोऊ मेई कुआन और ली मेंग युआन ने 42 मिनट चले मुकाबले में 21-15, 21-13 से हराया।

चैंपियनशिप के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि चेतन चौहान (खेल व युवा कल्याण मंत्री, प्रदेश सरकार) ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बृजेश पाठक (कानून व न्याय मंत्री, प्रदेश सरकार) थे। विराज सागर दास (बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के के चेयरमैन), अध्यक्ष डॉक्टर नवनीत सहगल (आईएएस) (कार्यकारिणी सदस्य बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ) ने अतिथिगण का स्वागत किया। इस अवसर पर जस्टिस रितुराज अवस्थी, जस्टिस एआर मसूदी, महेश कुमार गुप्ता (आईएएस), सुधीर गर्ग (आईएएस), एडवोकेट जनरल राघवेंद्र सिंह, अलका दास जी (चेयरपर्सन, बीबीडी ग्रुप), अरुण कक्कड़ (सचिव, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ), डॉ. सुधर्मा सिंह (आयोजन सचिव) , अभिषेक पाल (उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ) और रामकुमार सिंह व अशोक सिंह व अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।

समीर वर्मा ने चीन के लू ग्वांगझू को हराकर जीता खिताब

मौजूदा चैंपियन समीर वर्मा ने लगातार दूसरी बार पुरूष सिंगल्स का खिताब जीत लिया। समीर ने एक घंटा दस मिनट चले मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदी चीन के लू ग्वांगझू को 16-21, 21-19, 21-14 से शिकस्त देकर खिताब बरकरार रखा। तीसरी वरीयता प्राप्त समीर ने पहले गेम में सधी हुई शुरुआत की लेकिन चीनी प्रतिद्वंदी कई मौकों पर उन पर भारी पड़ा। समीर ने पहला गेम 16-21 से गंवाया, मगर दूसरे गेम में जोरदार वापसी की। हालांकि इस गेम में भी उन्हें ग्वांगझू ने जबरदस्त टक्कर दी लेकिन बाद में यह गेम समीर ने 21-19 से जीत लिया। तीसरे गेम में समीर के आगे चीनी प्रतिद्वंद्वी ज्यादा देर टिक नहीं सके। समीर ने यह गेम 21-14 से आसानी से जीत कर खिताब भी जीत लिया।

बडे़ उलटफेर का शिकार साइना, हान यू बनीं महिला सिंगल्स चैंपियन

भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को महिला सिंगल्स के खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। बड़े उलटफेर का शिकार हुई लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता व दूसरी वरीय साइना को चौथी वरीय चीन की हान यू के हाथों हार मिली। विश्व रैंकिंग में 27वीं वरीय हान यू ने विश्व रैंकिंग में नौवीं वरीय साइना को केवल 34 मिनट में 21-18, 21-8 से मात दी। साइना ने इससे पहले सेमीफाइनल में इंडोनेशिया की रूसेली हर्तवान को 12-21, 21-7, 21-6 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था। फाइनल में चीन की हान खिताबी जीत के साथ इस टूर्नामेंट को जीतने वाली चीन की दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई है। पहले गेम में चीनी प्रतिद्वंद्वी ने अपने तेजततर्रार और चालाकी भरे खेल से साइना को कई बार चौंकाया। शुरुआत में 0-2 से पिछड़ी साइना ने एक वक्त 6-5 से बढ़त बना ली थी लेकिन वह इसे ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रख सकीं। साइना ने स्मैश और एंगल्ड रिटर्न के जरिए चार अंक अर्जित किए और 17-12 की बढ़त बना ली लेकिन चीनी खिलाड़ी ने दबाव बनाया। हान ने भारतीय खिलाड़ी की गलतियों का फायदा उठाकर 15-18 के स्कोर से अंक जुटाने शुरू किए और पहले 18-18 से स्कोर बराबर की और फिर तीन अंक जुटाए। इस दौरान उन्होंने लगातार छह अंक जुटाकर पहला गेम 21-18 से अपने नाम किया। दूसरे गेम में हान ने पूरी तरह से खेल पर अपना कब्जा जमाया और साइना को पूरी टक्कर देते हुए 21-8 से जीत दर्ज की। दूसरे गेम में 12-8 के स्कोर से पिछड़ रही हान यू ने लगातार अंक जुटाते हुए यह गेम अपने नाम करते हुए खिताब भी जीत लिया। इस दौरान साइना लय में नहीं दिखाी। सेमीफाइनल में पूर्व ओलम्पिक चैंपियन हमवतन ली झुरेई कोे हराने वाली चीनी खिलाड़ी ने उन्हें बहुत कम ही मौके दिए। साइना ने इससे पहले 2009, 2014 और 2015 में इस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था लेकिन वह चौथी बार खिताब जीतने में नाकाम रहीं।

पुरूष डबल्स में सात्विक-चिराग उपविजेता

पुरूष डबल्स के फाइनल में सात्विक साई राज रेंकी रेड्डीव चिराग शेट्टी फाइनल गंवा बैठी। भारत की आठवीं वरीय जोड़ी को इंडोनेशिया के फजर अल्फियां व मोहम्मद रियान आर्दियांतो ने 38 मिनट चले मुकाबले में 21-11, 22-20 से मात दी। पहले गेम में इंडोनेशियाई जोड़ी के सामने भारतीय ज्यादा संघर्ष नहीं कर सके और 11-21 से मैच गंवा बैठे। दूसरे गेम में सात्विक व चिराग ने वापसी के लिए संघर्ष जारी रखा और शुरूआत में अंक जुटाकर बढ़त ले ली लेकिन बाद में बढ़त गंवा बैठे। इंडानेशियाई जोड़ी ने 15-13 अंक से पिछड़ रही थी फिर उसने अंक जुटाए लेकिन जब भारतीय जोड़ी 20-18 से आगे थी। उसके बाद फजर व रियान की जोड़ी ने लगातार पांच अंक जुटाते हुए 22-20 से गेम अपने नाम करने के साथ पुरूष डबल्स का खिताब भी अपने नाम कर लिया। इससे पहले सात्विक साई राज और चिराग शेट्टी ने सेमीफाइनल में डेनमार्क के मथाएस बोए और कार्सटन मोगेनसेन की जोड़ी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 22-20, 25-23 से हराकर खिताबी होड़ में प्रवेश किया था। चीन के ओयू व फेंग ने जीता मिक्स डबल्स का खिताब: मिक्स डबल्स का खिताब चीन के ओयू जूूनेई व फेंग झियांग ने चौथी वरीय रिनोव रिवाल्दो व पिथा हनिंगतास मैत्रेई की इंडोनेशियाई जोड़ी को 22-20, 21-10 से हराकर जीता। चीनी जोड़ी ने पहले गेम में संघर्ष के बाद जीत दर्ज की लेकिन दूसरे गेम में इंडोनेशियाई जोड़ी शुरूआत में कुछ अंक जुटाने के बाद समर्पण कर बैठी।

आज खेले गए फाइनल के परिणाम

मिक्स डबल्सः ओयू जूनेई बनाम फेंग झियांग (चीन) ने चौथी वरीय रिनोव रिवाल्दो व पिथा हनिंगतास मैत्रेई (इंडोनेशिया) को 22-20, 21-10 से हराया
पुरूष डबल्सः फजर अल्फियां व मोहम्मद रियान आर्दियांतो (इंडोनेशिया) ने सात्विक साईराज रेंकी रेड्डी व चिराग शेट्टी (भारत) को 21-11, 22-20 से हराया
महिला सिंगल्सः हान यू (चीन) ने साइना नेहवाल (भारत) को 21-18, 21-8 से हराया
महिला डबल्सः तीसरी वरीय चोऊ मेई कुआन ली मेंग युआन (मलेशिया) ने चौथी वरीय अश्विनी पोनप्पा व एन सिक्की रेड्डी (भारत) को 21-15, 21-13 से हराया
पुरूष सिंगल्सः तीसरी वरीय समीर वर्मा (भारत) ने लु ग्वांग्झू (चीन) को 16-21, 21-19, 21-14 से हराया

]]>
साइना व समीर वर्मा ने कायम रखी भारतीय चुनौती, सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे http://www.shauryatimes.com/news/19670 Fri, 23 Nov 2018 16:50:05 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=19670 सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन : अश्विनी पोनप्पा जोड़ीदारों संग मिक्स डबल्स और महिला डबल्स के सेमीफाइनल में

लखनऊ। भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल और पुरूष सिंगल्स के मौजूदा चैंपियन समीर वर्मा ने सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टूअर सुपर 300 के क्वार्टर फाइनल में जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए सिंगल्स मुकाबलों में भारतीय चुनौती कायम रखी। वहीं अश्विनी पोनप्पा ने जोड़ीदारों संग मिक्स डबल्स और महिला डबल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली। बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी में चल रही 1,50,000 डालर वाली इनामी राशि वाली इस चैंपियनशिप में पिछली बार के उपविजेता बी.साई प्रणीत को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा तो 2012 और 2015 के चैंपियन पी.कश्यप का अभियान हार के साथ समाप्त हो गया। डबल्स मुकाबलों में मिक्स डबल्स में छठीं वरीय सात्विक साई राज रेंकी रेड्डी व अश्विनी पोनप्पा, महिला डबल्स में चौथी वरीय अश्विनी पोनप्पा व एन सिक्की रेड्डी और पुरूष डबल्स में आठवीं वरीय सात्विक साईराज रेंकी रेड्डी व चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में जगह बना ली।

साइना आसानी से जीत के साथ सेमीफाइनल में

साइना नेहवाल ने महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में आठवीं वरीय रितुपर्णा दास को मात्र 36 मिनट में 21-19, 21-14 से मात दी। हालांकि साइना के लिए यह मुकाबला आसान नहीं रहा जिसमें पहले गेम में ही साइना कई मौकों पर रितु का जवाब नहीं दे नहीं सकी। पहले गेम में रितुपर्णा ने 7-2 की बढ़त बनाई लेकिन साइना ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए वापसी की। रितु ने लगातार चार अंक हासिल करके सायना पर अच्छा खासा दबाव बना दिया था। इसमें एक वक्त ऐसा लगा कि साइना के हाथ से यह गेम निकल जायेंगा। इसके बाद साइना ने कुछ झन्नाटेदार स्मैश लगाकर कोशिश की लेकिन रितु ने उनकी सर्विस ब्रेक करके माथे पर पसीना ला दिया। इस दौरान उनके मंगेतर पी.कश्यप कोच की भूमिका में उन्हें कोर्ट पर टिप्स देते दिखे। इस कांटे की टक्कर में साइना ने 21-19 से जीत दर्ज की। दूसरे गेम में साइना ने लय पकड़ ली और शुरुआत में रितु पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। इस गेम में साइना ने चार बार रितु पर बढ़त बनायी लेकिन रितु ने ड्राप शॉट का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए अंक जुटाए और तीन बार बढ़त बनाते हुए अपने ऊपर से दबाव को कम किया लेकिन साइना ने यहां पर अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए यह गेम 21-14 से जीतने के साथ मुकाबला भी जीतते हुए सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया।

समीर वर्मा ने मैराथन मुकाबले में चीन के झाओ जेकी को दी मात

पुरूष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में मौजूदा चैंपियन और तीसरी वरीय भारत के समीर वर्मा ने 72 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में कड़े संघर्ष के बाद चीन के झाओ जेकी को कोे 21-18, 16-21, 21-11 से मात दी। इस कड़े मुकाबले में चीन के गैरवरीय खिलाड़ी के खिलाफ पहला गेम 21-18 से जीतने के बाद दूसरे गेम में प्रतिद्वंद्वी की तेज सर्विस के चलते दबाव में आ गए और 16-21 से गंवा बैठे। तीसरे गेम में समीर ने शानदार कोर्ट कवरेज का प्रदर्शन करते हुए 21-11 से जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली।

अश्विनी पोनप्पा व सात्विक साईराज मिक्स डबल्स के समीफाइनल में

वहीं अश्विनी पोनप्पा और सात्विक साईराज रंकी रेड्डी की भारतीय जोड़ी ने मिक्स डब्ल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली। इस जोड़ी ने इंडोनेशिया के रोनाल्ड रोनाल्ड व एनिसा सूफिका को 56 मिनट चले मुकाबले में 20-22, 21-17, 21-11 से मात दी। सेमीफाइनल में अश्विनी और सात्विक की जोड़ी का सामना ओयू जूनेई बनाम फेंग झियांग से होगा। अश्विनी पोनप्पा ने इसी के साथ महिला डबल्स में एन सिक्की रेड्डी के साथ जोड़ी बनाकर खेलते हुए इंडोनेशिया के तानिया आक्टिवियानी व वानिया अरियांती को 19-21, 21-8, 21-18 से मात दी।

हार के साथ पी.कश्यप व बी साई प्रणीत का अभियान समाप्त

राष्ट्रमंडल खेेल 2014 के गोल्ड मेडलिस्ट पारूपल्ली कश्यप का अभियान क्वार्टर फाइनल में हार के साथ समाप्त हो गया। थाईलैंड के आठवीं वरीय सिटीकोम थामिसन ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया और 44 मिनट चले मुकाबले में 21-16, 21-19 से जीत दर्ज की। दूसरी ओर खराब फिटनेस के चलते लम्बे समय से कोर्ट से दूर रहे कश्यप लय में नहीं दिखे लेकिन उन्होंने प्रतिद्वंद्वी को कड़ी चुनौती दी। छठीं वरीय चीन के लु ग्वांग्झू ने भारत के स्टार शटलर बी साई प्रणीत (भारत) को 58 मिनट में 21-10, 19-21, 21-14 से हराया। पिछली चैंपियनशिप के उपविजेता बी.साई प्रणीत ने पहला गेम गंवाने के बाद एक-एक अंक के लिए हुए रोमांचक मुकाबले में दूसरे गेम में जीत दर्ज की। तीसरे व निर्णायक गेम में प्रणीत ने कुछ अच्छे स्मैश खेले लेकिन लु ग्वांग्झू की शानदार कोर्ट कवरेज के आगे बेबस दिखे ओर गेम के साथ मैच गंवा बैठे। चौथी वरीय प्रणीत ने इससे पहले इंडोनेशिया के शेसार हिरेन रूस्तावितो को 21-12, 21-10 से हराकर कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। इससे पहले आज मिक्स डबल्स के क्वार्टर फाइनल में बी. सुमित रेड्डी और पूजा दांडु की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें इंडोनेशिया के रिनोव रिवाल्डी व पिथा हनिंगतास मेंतारी की जोड़ी 51 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18, 16-21, 21-19 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।

आज खेले गए क्वार्टर फाइनल के परिणाम

मिक्स डबल्सः
छठीं वरीय सात्विक साई राज रेंकी रेड्डी व अश्विनी पोनप्पा (भारत) ने रोनाल्ड रोनाल्ड व एनिसा सूफिका (इंडोनेशिया) को 20-22, 21-17, 21-11 से हराया। चौथी वरीय रिनोव रिवाल्दो व पिथा हनिंगतास मैत्रेई (इंडोनेशिया) ने बी सुमित रेड्डी व पूजा (भारत) को 21-18, 16-21, 21-19 से हराया। पांचवीं वरीय अल्फियां एको प्रस्तेया व मार्शेला गिश्चा इस्लामी (इंडोनेशिया) ने रेन झियांगयू व झोऊ चोमिन (चीन) को 19-21, 21-18, 21-12 से हराया
ओयू जूनेई व फेंग झियांग (चीन) ने सातवीं वरीय निपितपोन फुआंगफुएट व सावित्री अमृतापेई (थाईलैंड) को 21-16, 21-12 से हराया।

महिला सिंगल्सः
दूसरी वरीय साइना नेहवाल (भारत) ने आठवीं वरीय रितुपर्णा दास (भारत) को 21-19, 21-14 से हराया। सातवीं वरीय ली झूरेई (चीन) ने साई उत्तेजिता राव चुक्का (भारत) को 21-9, 19-21, 21-12 से हराया। चौथी वरीय हान यू (चीन) ने छठीं वरीय डिनार देयाह आस्टिन (इंडोनेशिया) को 21-13, 21-14 से हराया। रसेली हरतियांन (इंडोनेशिया) ने पांचवीं वरीय झांग यिमन (चीन) को 23-21, 11-21, 21-11 से हराया।

पुरूष सिंगल्सः
आठवीं वरीय सिटीकोम थामिसन (थाईलैंड) ने पी.कश्यप (भारत) को 21-16, 21-19 से हराया। तीसरी वरीय समीर वर्मा (भारत) ने झाओ जेकी (चीन) कोे 21-18, 16-21, 21-11 से हराया। छठीं वरीय लु ग्वांग्झू (चीन) ने चौथी वरीय बी साई प्रणीत (भारत) को 21-10, 19-21, 21-14 से हराया। चिको आरा डू वार्डोयो (इंडोनेशिया) ने विकी अंगा सपुत्रा (इंडोनेशिया) को 21-17, 21-19 से हराया।

महिला डबल्स
चौथी वरीय अश्विनी पोनप्पा व एन सिक्की रेड्डी (भारत) ने तानिया आक्टिवियानी व वानिया अरियांती (इंडोनेशिया) को 19-21, 21-8, 21-18 से हराया। पांचवीं वरीय एक्टेरीना बोलोतोवा व एलिना दावेलतोवा (रूस) ने कूह गर्ग व निंगशी ब्लाक हजारिका (भारत) को 21-6, 21-14 से हराया। दूसरी वरीय डेला डेस्टियारा हैरिस व रिजकी एमेलिया प्रदीप्ता (इंडोनेशिया) ने चेन लू व झू या (चीन) बनाम को 21-15, 21-12 से हराया। तीसरी वरीय चोऊ मेई कुआन ली मेंग युआन (मलेशिया) ने यूल्फिरा बराख व जोउरा फादिल्हा सुगियार्तो (इंडोनेशिया) को 21-15, 21-15 से हराया।

पुरूष डबल्स
पांचवीं वरीय मथाएस बो व कार्सटन मेगानसन (डेनमार्क) ने किम जी जुंग व ली यांग देई (चीन) को 21-15, 21-19 से हराया। आठवीं वरीय सात्विक साईराज रेंकी रेड्डी व चिराग शेट्टी (भारत) ने ओयू झुनेई व रेन झियांगयू (चीन) को 15-21, 21-19, 21-17 से हराया। दूसरी वरीय फजर अल्फियां व मोहम्मद रियान आर्दियांतो (इंडोनेशिया) ने छठीं वरीय हान चोंगकेई व झोऊ हाडोंग (चीन) को 21-16, 21-9 से हराया। सातवीं वरीय व्लादीमिर इवानोव व इवान सोजोनोव (रूस) ने सबार करयिमान गोतामा व फ्रेंगकी विजाया पुत्रा (इंडोनेशिया) को 21-19, 21-17 से हराया।

कल के सेमीफाइनल का लाइनअप (मैच दोपहर दो बजे से)
मिक्स डबल्सः
सात्विक साई राज रेंकी रेड्डी व अश्विनी पोनप्पा (भारत) बनाम ओयू जूनेई बनाम फेंग झियांग (चीन)। अल्फियां एको प्रस्तेया व मार्शेला गिश्चा इस्लामी (इंडोनेशिया) बनाम रिनोव रिवाल्दो व पिथा हनिंगतास मैत्रेई (इंडोनेशिया)

पुरूष डबल्सः
व्लादीमिर इवानोव व इवान सोजोनोव (रूस) बनाम फजर अल्फियां व मोहम्मद रियान आर्दियांतो (इंडोनेशिया)। सात्विक साईराज रेंकी रेड्डी व चिराग शेट्टी (भारत) बनाम मथाएस बो व कार्सटन मेगानसन (डेनमार्क)

महिला डबल्स
चोऊ मेई कुआन ली मेंग युआन (मलेशिया) बनाम डेला डेस्टियारा हैरिस व रिजकी एमेलिया प्रदीप्ता (इंडोनेशिया)। एक्टेरीना बोलोतोवा व एलिना दावेलतोवा (रूस) बनाम अश्विनी पोनप्पा व एन सिक्की रेड्डी (भारत)

महिला सिंगल्स
साइना नेहवाल (भारत) बनाम रसेली हरतियांन (इंडोनेशिया)
ली झूरेई (चीन) बनाम हान यू (चीन)

पुरूष सिंगल्सः
सिटीकोम थामिसन (थाईलैंड) बनाम लु ग्वांग्झू (चीन)
समीर वर्मा (भारत) बनाम चिको आरा डू वार्डोयो (इंडोनेशिया)

]]>
साइना की आसान जीत, कश्यप को बहाना पड़ा पसीना http://www.shauryatimes.com/news/19506 Thu, 22 Nov 2018 14:33:34 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=19506 यद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टूअर सुपर 300
पी.कश्यप, साइना, बी साई प्रणीत, समीर वर्मा सिंगल्स के अंतिम आठ में
लखनऊ। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने स्थानीय प्लेयर अमोलिका सिंह की आसान चुनौती को ध्वस्त करते हुए सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टूअर सुपर 300 के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी में आज खेले गए मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों की धमक जारी रही। इसमें साइना के भावी हमसफर पी.कश्यप ने भी जीत दर्ज करते हुए अंतिम आठ का टिकट पा लिया। अन्य भारतीय खिलाड़ियों में पुरूष सिंगल्स में टूर्नामेंट  के मौजूदा चैंपियन समीर वर्मा ने चीन के झाओ जुनपेंग को 22-20, 21-17 से मात दी। अन्य मैचों में पुरूष सिंगल्स में समीर वर्मा, बीसाई प्रणीत, महिला डबल्स में अश्विनी पोनप्पा व एन सिकी रेड्डी, मिक्स डबल्स में बी.सुमित रेड्डी व पूजा, सात्विक साईराज रेड्डी व अश्विनी पोनप्पा, महिला सिंगल्स में आठवीं वरीय रितुपर्णा दास ने जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
साइना ने अमोलिका सिंह को 20-14, 21-9 से हराया
महिला सिंगल्स के मुकाबले में कोर्ट टू पर भारत की दूसरी वरीय साइना ने अमोलिका सिंह के खिलाफ मात्र 25 मिनट चले मुकाबले में 20-14, 21-9 से आसान जीत दर्ज की। मोदी बैैडमिंटन की तीन बार विजेता रही साइना नेहवाल ने एक बार फिर अपनी धमक दिखाई और क्वार्टर फाइनल का टिकट हासिल किया। जबरदस्त फार्म में नजर आ रही साइना ने अमोलिका सिंह सिसौदिया की चुनौती को महज 25 मिनट में निपटा दिया। साइना ने पहले गेम में 3-0 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अमोलिका सिंह पर दबाव बनाया और उन्होंने कुछ मिनटो में उन पर काबू पा लिया। हालांकि अमोलिका सिंह ने साइना के खिलाफ संघर्ष किया और पहले गेम में 14 अंक जुटाने में कामयाब रही। उन्होंने साइना के कुछ फाल्ट का फायदा उठाया। इस दौरान वह सर्विस करने के दौरान कोर्ट पर गिरी भी लेकिन अमोलिका अपनी प्रतिद्वंद्वी को टक्कर देती रही लेकिन साइना ने यह गेम 20-14 से जीत लिया। वहीं दूसरे में अमोलिका ने साइना को चौंकाते हुए कई बार उनकी सर्विस को ब्रेक किया लेकिन साइना ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए यह गेम 21-9 से जीत लिया।
पी.कश्यप ने फरमान अब्दुल खोलिक को तीन गेम तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में 9-21, 22-20, 21-8 से हराया
वहीं उसी समय कोर्ट वन पर चल रहे पुरूष सिंगल्स के एक मैच में उनके रियल लाइफ मंें हमसफर बनने जा रहे पी.कश्यप ने दूसरे कोर्ट पर इंडोनेशिया के फरमान अब्दुल खोलिक को तीन गेम तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में 9-21, 22-20, 21-8 से जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। यह मुकाबला 56 मिनट तक खिंचा। वहीं साइना ने अपना मैच खत्म करने के बाद अपने भावी हमसफर का मैच बैठकर देखा और दर्शक दीर्घा से उनका हौसला बढ़ाती रही। मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट में 2012 और 2015 के चैंपियन पी.कश्यप ने 57 मिनट तक खिंचे मैच में पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए इंडोनेशिया के फरमान अब्दुल खोलिक को 9-21, 22-20, 21-8 से मात दी।
डबल्स में अश्विनी पोनप्पा व एन सिकी रेड्डी भी क्वार्टर फाइनल में 
तीसरी वरीयता प्राप्त समीर वर्मा ने चीन के झाओ जुनपेंग को 22-20, 21-17 से हराया और अब वह चीन के झोउ जेकी से भिड़ेंगे।  चौथी वरीय बी साई प्रणीत ने इंडोनेशिया के शेसार हिरेन रूस्तावितो को 21-12, 21-10 से हराया और अब वह चीन के लु ग्वांग्झू से भिड़ेंगे। छठी वरीयता इस चीनी खिलाड़ी ने शुभंकर डे को 21-13, 21-10 से हराया। महिला सिंगल्स में साई उत्तेजिता राव चुक्का ने हमवतन रेशमा कार्तिक को 21-12, 21-15 से हराया। उनका सामना पूर्व ओलंपिक चैंपियन और सातवीं वरीय ली झूरेई से होगा। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी अंतिम आठ में पहुंच गई हैं। उन्होंने मिक्स डबल्स में हमवतन शिवम शर्मा और पूर्विशा एस राम को 12-21, 21-14, 21-15 से हराया। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना का अगला मुकाबला हमवतन रितुपर्णा दास से होगा जिन्होंने श्रृति मुंदादा को 21-11, 21-15 से हराया। वहीं पी.कश्यप अब अगले दौर में आठवीं वरीयता थाईलैंड के सिटीकोम थामिसन से भिड़ेंगे।
आज खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के परिणाम
समीर वर्मा ने चीन के झाओ जुनपेंग को 22-20, 21-17 से हराया
साइना ने अमोलिका सिंह को 20-14, 21-9 से हराया
पी.कश्यप ने इंडोनेशिया के फरमान अब्दुल खोलिक को 9-21, 22-20, 21-8 से हराया
बी साई प्रणीत ने इंडोनेशिया के शेसार हिरेन रूस्तावितो को 21-12, 21-10 से हराया
चीन के लु ग्वांग्झू ने भारत के शुभंकर डे को 21-13, 21-10 से हराया
साई उत्तेजिता राव चुक्का ने रेशमा कार्तिक को 21-12, 21-15 से हराया।
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने शिवम शर्मा और पूर्विशा एस राम को 12-21, 21-14, 21-15 से हराया
रितुपर्णा दास ने ने श्रुति मुंदादा को 21-11, 21-15 से हराया
बी.सुमित रेड्डी व पूजा ने रोहन कपूर व कूहू गर्ग को 21-10, 17-21, 21-10 से हराया
सातवीं वरीय ली झुरेई ने  श्रेयांशी परदेशी को 21-19, 21-16 से हराया
चौथी वरीय चीन  की हान यूई ने तनिष्क मामिला पल्ली को 21-10, 21-9 से हराया
पांचवीं वरीय चीन की झांग यिमन ने रिया मुखर्जी को 21-12, 21-8 से हराया
चीन के झुन जेकी ने हर्षिल दानी को 21-14, 22-20 से हराया
इंडोनेशिया के विकी अग्गा सपुत्रा ने आरएमवी गुरूसाईदत्त को 21-10, 7-21, 21-14 से हराया
चौथी वरीय अश्विनी पोनप्पा व एन सिकी रेड्डी ने प्रीति व प्रिया कोंगजेबम को 21-14, 21-13 से हराया
आठवीं सात्विक साईरेंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी ने शिवम शर्मा व हेम नागेंद्र बाबू 21-15, 21-10 से हराया
पांचवीं वरीय डेनमार्क के मथाएस बो व कार्सटन मोगेनसन ने उत्कर्ष अरोरा व स्वर्णराज बोरा को 21-18, 21-5 से हराया
मलेशिया के तीसरी वरीय चो मोऊ क्वान व ली मेंग ने श्रुति सिंह व समृद्धि मिश्रा को 21-7, 21-5 से हराया
कल के मैचों का लाइनअप (मैच दोपहर दो बजे से शुरू होंगे)
मिक्स डबल्सः
छठीं वरीय सात्विक साई राज रेंकी रेड्डी व अश्विनी पोनप्पा (भारत) बनाम रोनाल्ड रोनाल्ड व एनिसा सूफिका (इंडोनेशिया)
बी सुमित रेड्डी व पूजा (भारत) बनाम चौथी वरीय रिनोव रिवाल्दो व पिथा हनिंगतास मैत्रेई (इंडोनेशिया)
महिला सिंगल्सः 
दूसरी वरीय साइना नेहवाल (भारत) बनाम आठवीं वरीय रितुपर्णा दास (भारत)
साई उत्तेजिता राव चुक्का (भारत) बनाम सातवीं वरीय ली झूरेई (चीन)
चौथी वरीय हान यू (चीन) बनाम छठीं वरीय डिनार देयाह आस्टिन (इंडोनेशिया)
पांचवीं वरीय झांग यिमन (चीन) बनाम रसेली हरतियांन (इंडोनेशिया)
पुरूष सिंगल्सः 
पी.कश्यप (भारत) बनाम आठवीं वरीय सिटीकोम थामिसन (थाईलैंड)
तीसरी वरीय समीर वर्मा (भारत) बनाम झाओ जुनपेंग (चीन)
चौथी वरीय बी साई प्रणीत (भारत) बनाम छठीं वरीय लु ग्वांग्झू (चीन)
महिला डबल्स
चौथी वरीय अश्विनी पोनप्पा व एन सिकी रेड्डी (भारत) बनाम तानिया आक्टिवियानी व वानिया अरियांती (इंडोनेशिया)
पुरूष डबल्स 
किम जी जुंग व ली यांग देई (चीन) बनाम पांचवीं वरीय मथाएस बो व कार्सटन मेगानसन (डेनमार्क)
आठवीं वरीय सात्विक साईराज रेंकी रेड्डी व चिराग शेट्टी (भारत) बनाम ओयू झुनेई व रेन झियांगयू (चीन)
]]>
मिक्स डबल्स में मौजूदा चैंपियन प्रणव-सिकी की उलटफेरभरी हार http://www.shauryatimes.com/news/19322 Wed, 21 Nov 2018 13:44:25 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=19322 पुरूष सिंगल्स में एचएसप्रणय का अभियान पहले दौर में ही खत्म
आसान जीत के साथ साइना व पी.कश्यप प्री क्वार्टर फाइनल में
सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप HSBC वर्ल्ड टूअर सुपर 300

लखनऊ। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टूअर सुपर 300 के पहले दौर में कमजोर प्रतिद्वंद्वी मारीशस की काट फू कुने के खिलाफ आसान जीत दर्ज करते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी के कोर्ट पर खेली जा रही इस चैंपियनशिप में पी.कश्यप ने पुरूष सिंगल्स में जीत दर्ज की। वहीं उलटफेर भरे मुकाबलों में मिक्स डबल्स के मौजूदा चैंपियन प्रणव जेरी चोपड़ा और एन.सिक्की रेड्डी की जोड़ी और पुरूश सिंगल्स में दूसरी वरीय एचएस प्रणय को भी उलटफेर का सामना करना पड़ा। वहीं पुरूष सिंगल्स में अरसे बाद फिट नजर आ रहे पी.कश्यप ने थाईलैंड के तैनूनसोक सेनबोइसूक को 21-14, 21-12 से हराया जबकि मिक्स डबल्स के मौजूदा चैंपियन प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी पहले दौर में हारकर बाहर हो गई। इस शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को चीन के रेन झियाऊ और चोमिन जोऊ ने 21-14, 21-11 से हराते हुए बाहर का रास्ता दिखाया। यह मैच केवल 31 मिनट तक चला। भारत के एचएस प्रणय को पहले दौर में गैरवरीय इण्डोनेशिया के औरा वार्डाेयो ने 21-14, 21-7 से मात दी।

1,50,000 डॉलर की ईनामी राषि वाली इस चैंपियनषिप में तीन बार की चैंपियन और दूसरी वरीयता प्राप्त साइना ने महिला एकल में मारीशस की केट फू कुन को 21-10, 21-10 से शिकस्त दी। तीन बार की विजेता और दूसरी वरीयता प्राप्त भारत की सायना नेहवाल आज पूरे रंग में नजर आ रही थी। शुरुआत में ही उन्होंने मारीशस की केट फू कुन को काबू में कर लिया और बहुत जल्द पहले गेम में उनपर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। साइना के सामने पहले दौर में मारीशस की अनाम सी खिलाड़ी काट फू कुने की चुनौती थी। साइना ने अपनी इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पहले दौर में दबदबा बनाए रखते हुए 21-10 से पहले गेम में जीत दर्ज की। साइना ने ब्रेक प्वाइंट तक 6-2 की बढ़त बना ली थी और उसके बाद प्रतिद्वंद्वी को कोई खास मौका दिए बिना आसानी से अंक जुटाते हुए जीत दर्ज की। दूसरे गेेम में साइना ने 1-1 अंक से बराबरी से शुरूआत करते हुए आसानी से अंक जुटाते हुए 21-10 से जीत दर्ज की। कोर्ट नंबर दो पर उनकी तेजी और दमदार स्मैश ने मारीशस की प्रतिद्वंद्वी को टिकने का एक भी मौका नहीं दिय।

वहीं कश्यप ने पुरूष सिंगल्स में थाईलैंड के तैनूनसोक सेनबोइसूक को एकतरफा मैच में 21-14, 21-12 से हराया। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना अगले दौर में हमवतन अमोलिका सिंह सिसोदिया से जबकि कश्यप इंडोनेशिया के फरमान अब्दुल खोलिक से भिड़ेंगे। वहीं बी साई प्रणीत भी पहले दौर की बाधा आसानी से पार करने में सफल रहे। उन्होंने रूस के सर्गेई सिरांत को 21-12, 21-10 से हराया। गत वर्ष के उपविजेता बी.साई प्रणीत का अगले दौर में इंडोनेशिया के शेसार हिरेन रूस्तावितो से सामना होगा। वहीं पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन और आठवीं वरीय रितुपर्णा दास ने रूस की नतालिया पेरमिनवोवा को 21-19, 18-21, 21-10 से हराया। उनका अब हमवतन श्रुति मंदादा से सामना होगा। मिक्स डबल्स में सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की छठी वरीय जोड़ी ने हमवतन कृष्ण प्रसाद गर्ग और रूतुपर्णा पंडा पर 21-10, 21-10 से हराया।

भारत के शुभंकर डे ने स्वीडन के फेलिक्स बुरेसटेट को 21-15, 21-13 से हराते हुए अगले दौर में जगह बनाई जहां उनके सामने चीन के लु गुआंग्झू से भिड़ंत होगी। वहीं दूसरी वरीय गत विजेता समीर वर्मा ने अपनी प्रतिभा के अनुरूप प्रदर्शन किया और 21-12, 21-17 से जीत दर्ज की। पहले गेम में समीर ने डिफेंस और अटैक का प्रदर्शन किया और पहला गेम आसानी के साथ 21-12 से अपने नाम किया। दूसरे गेम में सिरिल ने वापसी का प्रयास किया, लेकिन समीर के सधे खेल के आगे उनकी एक भी नहीं चली और दूसरा गेम 17-21 से हार गए।ं विश्व जूनियर चैंपियन रही हान यू और 2012 ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता ली झुईरई ने भी अपने अभियान का आसान आगाज किया। प्राशी जोशी, शैली राणे, रिया मुखर्जी, श्रेयांसी प्रदेशी, रेशमा कार्तिक और साई उत्तेजिता राव चुक्का भी महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। पुरूष सिंगल्स में सातवीं वरीयता सौरभ वर्मा को हार का सामना करना पड़ा।

आज के मुख्य परिणाम

पी.कश्यप ने थाईलैंड के तैनूनसोक सेनबोइसूक को 21-14, 21-12 से हराया
चीन के रेन झियाऊ और चोमिन जोऊ ने प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी को 21-14, 21-11 से हराया
गैरवरीय इण्डोनेशिया के औरा वार्डाेयो ने एचएस प्रणय को 21-14, 21-7 से हराया साइना नेहवाल ने मारीशस की केट फू कुन को 21-10, 21-10 से हराया
पी. कश्यप ने थाईलैंड के तैनूनसोक सेनबोइसूक को 21-14, 21-12 से हराया।
बी साई प्रणीत ने रूस के सर्गेई सिरांत को 21-12, 21-10 से हराया।
रितुपर्णा दास ने रूस की नतालिया पेरमिनवोवा को 21-19, 18-21, 21-10 से हराया
सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा नेकृष्ण प्रसाद गर्ग और रूतुपर्णा पंडा पर 21-10, 21-10 से हराया
शुभंकर डे ने स्वीडन के फेलिक्स बुरेसटेट को 21-15, 21-13 से हराया
समीर वर्मा ने सिरिल वर्मा को 21-12, 21-17 से हराया
इण्डोनेशिया के औरा वार्डाेयो ने एचएस प्रणय को 21-14, 21-7 से हराया
अश्विनी पोनप्पा और एन सिकी रेड्डी ने अपर्णा बालान और केपी श्रुति को 21-8, 21-19 से हराया।

]]>