‘T20 Media Cup 2020’ tournament organized from 17 January – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 03 Jan 2020 16:38:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ‘टी-20 मीडिया कप 2020’ टूर्नामेंट का आयोजन 17 जनवरी से http://www.shauryatimes.com/news/72379 Fri, 03 Jan 2020 16:38:17 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=72379 लखनऊ : पब्लिक रिलेशंस क्षेत्र की प्रमुख कंपनी कैवल्य कम्युनिकेशन लखनऊ में 17 से 24 जनवरी तक ‘टी -20 मीडिया कप 2020’ टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रही है जो कि आमंत्रण आधारित होगा। आयोजकों द्वारा स्टेडियम की बुकिंग हेतु पत्र भी भेज दिया गया है। इस टी 20 मीडिया कप में विभिन्न समाचार पत्रों के संगठनों के अलावा, फोटो जर्नलिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया, विज्ञापनदाता XI आदि टीमें भी इस आयोजन का हिस्सा होंगी।

‘टी -20 मीडिया कप 2020’ टूर्नामेंट के ऑर्गनाइज़िंग सेकेट्री, विशाल मिश्र ने बताया कि इस आयोजन में भाग लेने के लिए लगभग 15 टीमों को निमंत्रण भेजे जा रहे हैं, सभी मैच फॉर्मेट लीग और नॉक आउट आधार पर खेले जाएंगे। मिश्र ने कहा, इस आयोजन का उद्देश्य ऐसे मीडिया कर्मचारियों को एक मंच देना है जो अपनी क्रिकेट प्रतिभा दिखा सकें और साथ ही अन्य पत्रकार मित्रों के साथ भी अच्छा तालमेल बना सकें।

]]>