Tata’s new premium hatchback Altrose launched – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 27 Jan 2020 11:55:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 टाटा ने नई प्रीमियम हैचबैक Altroz किया लॉच http://www.shauryatimes.com/news/75982 Mon, 27 Jan 2020 11:53:47 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=75982 सुरक्षा, डिजाइन, तकनीक व ड्राइविंग में गोल्ड स्टैंडर्ड सेगमेंट को करेगी परिभाषित
जीएनसीएपी 5-स्टार रेटिंग वाली ऑल्ट्रोज ने प्रीमियम हैच श्रेणी में रखा कदम
ऑल्ट्रोज उद्योग की पहली, बीएसवीआई के लिए पूरी तरह तैयार डीजल हैचबैक

लखनऊ : प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में प्रवेश करते हुए, टाटा मोटर्स ने सोमवार को ऑल्ट्रोज को लॉन्च किया। ऑल्ट्रोज टाटा मोटर्स के सभी अधिकृत डीलरशिप पर पांच ट्रिम लेवल्स में उपलब्धा होगी। पेट्रोल वर्जन के लिए इसकी शुरुआती कीमत 5.29 लाख रुपये और डीजल वर्जन के लिए 6.99 लाख रुपये है। ऑल्ट्रोज नए अल्फा आर्किटेक्चर पर विकसित किया गया पहला और इम्पैपक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज दर्शाने वाला दूसरा वाहन है। अपनी आकर्षक डिजाइन, उद्योग में पहली बार पेश की गई कई खूबियों और ग्लोबल एनसीएपी 5-स्टार रेटिंग की सबसे हाल में प्राप्ती की गई उपलब्धि के साथ, ऑल्ट्रो्ज ने सुरक्षा, डिजाइन, ड्राइविंग डायनैमिक्स, टेक्नोलॉजी और ग्राहकों की खुशी में गोल्ड स्टैंडर्ड स्थापित किया है। ऑल्ट्रोज ग्राहकों को लुभाने के लिए पूरी तरह से तैयार है और यह 6 अलग-अलग फैक्ट्री -फिटेड कस्टिमाइज होने वाले ऑप्शंस में आयेगी।

इस अवसर पर वाइस प्रेसिडेंट-ग्लोबल डिजाइन, टाटा मोटर्स प्रताप बोस ने कहा, हमें अपनी प्रीमियम हैचबैक- ऑल्ट्रोज के लॉन्च की घोषणा कर खुशी हो रही है। ऑल्ट्रोज पहले से एक ऐसा प्रोडक्ट है जिस पर हमें गर्व है क्योंकि यह टाटा एवं भारत की दूसरी कार है जिसे 5-स्टार ग्लोबल एनसीएपी की रेटिंग मिली है। यह एक ऐतिहासिक प्रोडक्ट है और सुरक्षा, डिजाइन, तकनीक, ड्राइविंग डायनैमिक्स और कस्टमर डिलाइट में गोल्ड स्टैंडर्ड का असली प्रतिनिधि है। हमें भरोसा है कि यह प्रोडक्ट हमारे ग्राहकों को न सिर्फ बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव देगा बल्कि नए मानक भी स्थापित करेगा क्योंकि हम प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में कदम रखने के लिए तैयार हैं।

]]>