Teacher recruitment scam: Case filed against 37 teachers – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 06 Mar 2020 07:09:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 शिक्षक भर्ती घोटाला : 37 शिक्षकों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा http://www.shauryatimes.com/news/78492 Fri, 06 Mar 2020 07:09:29 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=78492
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तकरीबन एक माह पूर्व दी थी तहरीर
गोरखपुर : महीनों पूर्व सामने आए शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिला बेसिक अधिकारी (बीएसए) द्वारा महीने भर पहले दिए गए तहरीर पर पांच मार्च को दर्ज हुए मुकदमे से शिक्षा विभाग में हड़कंप है। आरोपी बने इन 37 शिक्षकों पर दूसरे के नाम और पते पर नौकरी करने का आरोप है। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपितों के नाम-पाते साझा करने में आनाकानी करने वाली राजघाट पुलिस पर अब सन्देह के घेरे में है। हालांकि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर गुरुवार की देर शाम को सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। आरोप है कि आरोपितों से जुड़ी जानकारियों को राजघाट पुलिस गुरुवार की देर रात तक छिपाती रही। राजघाट थाने में अपराध संख्या 39/2020 में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं 417, 419, 420, 423, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

क्या है पूरा मामला

समय-समय पर हुई भर्तियों में गोरखपुर में शिक्षक के रूप में नियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच होती रही है। इस दौरान इनमें 37 ऐसे आरोपियों के नाम सामने आए थे, जो दूसरे के प्रमाण पत्रों या अभिलेखों या नाम-पते पर नौकरी करते पाए गए थे। जांच के बाद तत्कालीन 37 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी और उन्हें बर्खास्त किया गया था। इस दौरान ही उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर राजघाट पुलिस को दी गयी थी, लेकिन पुलिस ने तहरीर मिलने के तकरीबन एक माह बाद मुकदमा दर्ज किया है। इस सम्बंध में बीएसए बीएन सिंह का कहना है कि पिछले दिनों हुई कार्रवाई में इन सभी 37 शिक्षकों को दोषी पाया गया था। तहरीर देने के तकरीबन एक माह बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बेसिक शिक्षा विभाग अपनी कार्रवाई कर चुका है। अब पुलिस को आगे की कार्रवाई करनी है।
]]>