team idia win 2nd odi – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 05 Mar 2019 17:23:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 2nd ODI : रोमांचक मुकाबले में भारत 8 रन से जीता http://www.shauryatimes.com/news/34655 Tue, 05 Mar 2019 17:22:27 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=34655 श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बनायी

नागपुर : भारत ने दूसरे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त ले ली है। नागपुर में खेले गए मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 251 रनों के लक्ष्य रखा था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.3 ओवरों में 242 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को अंतिम ओवर में जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी और उसके 2 विकेट बाकी थे। विजय शंकर ने पहली गेंद पर मार्कस स्टॉयनिस(52) को पगबाधा आउट किया और तीसरी गेंद पर एडम जाम्पा को बोल्ड कर भारत को जीत दिला दी।

251 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को एरोन फिंच(37) और उस्मान ख्वाजा(38) ने सधी शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की लेकिन 83 के स्कोर पर एक के बाद एक दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गई। अंत मे मार्कस स्टॉयनिस ने जरूर प्रयास किया लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टॉयनिस ने 52, उस्मान ख्वाजा ने 38, पीटर हैंड्सकाम्ब ने 48, एरोन फिंच ने 37 और एलेक्स कैरी ने 22 रन बनाए। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने तीन, विजय शंकर और जसप्रीत बुमराह ने 2-2, रवींद्र जडेजा व केदार जाधव ने 1-1 विकेट लिया।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 48.2 ओवरों में 250 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने बेहतरीन शतकीय पारी खेलते हुए 116 रन बनाए। कोहली के अलावा विजय शंकर ने 46, रवीन्द्र जडेजा और शिखर धवन ने 21-21 एवं अंबाती रायडू ने 18 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए पेट कमिंस ने चार, एडम जाम्पा ने दो और कुल्टर नाइल, मैक्सवेल और नाथन लियोन ने 1-1 विकेट लिया।

]]>