team india in quarter final in yooth olampic – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 12 Oct 2018 12:38:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 यूथ ओलंपिक : कनाडा को 5-2 से हरा भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में http://www.shauryatimes.com/news/13900 Fri, 12 Oct 2018 12:38:26 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=13900 नई दिल्ली : ब्यूनस आयर्स में खेले जा रहे 2018 यूथ ओलंपिक में भारतीय अंडर-18 पुरूष हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। भारतीय टीम ने फाइव ए साइड हॉकी प्रारूप में खेले जा रहे पूल-बी के अपने पांचवें मुकाबले में कनाडा को 5-2 गोलों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के हाथों चौथे मैच में 4-3 गोलों से हार झेलने के बाद भारतीय टीम इस मुकाबले में पूरे आत्म विश्वास के साथ उतरी। इस मुकाबले के चौथे मिनट में संजय ने गोल कर भारत को पहली सफलता दिलाई। तीन मिनट बाद ही सातवें मिनट में शिवम आनंद ने भारत के लिए दूसरा गोल किया। मैच के 10वें मिनट में सुदीप चिरमाको ने भारत के लिए तीसरा गोल किया।

इसके बाद कनाडाई टीम ने वापसी की और रोवन चाइल्ड्स ने 15वें और 16वें मिनट में लगातार दो गोल कर स्कोर 3-2 कर दिया। संजय ने 17वें मिनट में मैच का अपना दूसरा गोल करते हुए भारत की बढ़त 4-2 कर दी। संजय को गोल करने के तुरंत बाद ही राहुल कुमार राजभर ने भारत के लिए पांचवां गोल किया और स्कोर 5-2 हो गया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। इस प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल मुकाबले आज देर रात खेले जाएगें

]]>